काइली जेनर को हरा इस 19 साल के लड़के ने अंडे के फोटो को किया इंस्टाग्राम पर वायरल

कैसे अंडे की फोटो बनी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो? यहां जानें इसके पीछे है किसका हाथ

वर्ल्ड रिकॉर्ड अंडा और ईशान गोयल (इंस्टाग्राम)

इस साल की शुरुआत एक बहुत ही अजीब खबर के साथ शुरू हुई| एक अंडे की फोटो को सोशल मीडिया सेंसेशन काइली जेनर और उनकी बेटी स्ट्रोमी की फोटो से ज्यादा लाइक्स मिले| यही नहीं ये फोटो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स वाली फोटो बन गयी| ये बात भले ही विचित्र हो लेकिन इस फोटो के लाइक्स के आगे काइली जेनर की फोटो में बड़ा अंतर था|जबसे ये फोटो सामने आयी है तबसे इस दुनिया के सभी लोग ये जानना चाहते है कि आखिर इस फोटो को किसने पोस्ट किया | अमेरिका में बेस्ड इस इंस्टाग्राम अकाउंट के अब 8.4 मिलियन फोल्लोवर्स हैं|

हालाँकि जिसने ये फोटो पोस्ट की है वो अभी भी अनजान बना हुआ है| लेकिन डेली मेल की मानें तो इस फोटो के पीछे एक 19 साल का भारतीय लड़का है|ईशान गोयल, जो एक मार्केटिंग गुरु है| उसने ही इस फोटो को कुछ ही दिनों में वहां तक पहुंचाने में मदद की है| इस लड़के की बात मानें तो गैसोलाइन की वजह से ही ये फोटो इंस्टाग्राम की सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली फोटो बन गयी\

डेली मेल की मानें तो ईशान ने फीमेल से कहा, ” मैं इस सीक्रेट के बहुत भीतर नहीं जा सकता लेकिन मैं इतना कह सकता हूँ कि मैंने रेडिट के इस पेज के लिए काम किया| जो बहुत से मीडिया तक आसानी से पहुँच गया और सारे सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स से कहा कि मेरे नेटवर्क से उसे पुश करे|

ईशान ने कहा, “मैं सारा क्रेडिट उस मुर्गी को देना चाहूंगा जिसने इस अंडे को दिया|” ईशान ने कहा कि ये पोस्ट इसलिए वायरल हुआ क्योंकि ये किसी सेलिब्रेटी का चेहरा नहीं था ये सिर्फ एक अंडा था जिसका मतलब बहुत ही बड़ा था| साथ में ये बहुत ही कॉमिकल था|

ईशान का कहना है “लोग किसी सेलिब्रिटी को पीछे करने में बहुत ही थ्रिल्ड रहते है| इसकी वजह से दुनिया कम इंटिमीडेटिंग, लाइट हार्टेड और पहुँच तक लगती है|”

हालाँकि उन्होंने अंडे के पीछे कौन था इसकी पूरी कहानी नहीं बताई लेकिन उन्होंने ये सीक्रेट जरूर बताया कि वायरल कैसे हो| उनकी बात मानें तो इसमें जगह, समय और इन्फ़्लुएंस की जरुरत होती है| अंडे की तस्वीरों को 50 मिलियन लाइक्स मिले हैं और अभी तक ये ज़ारी है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (2)