अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मास्क लगाकर दुकानें लूट रहा था चोर, मजेदार वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में एक चोर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का मास्क लगाए मॉल में चोरी करने पहुंचा था। चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं। (फोटो- ट्विटर)

वैसे तो आपने बहुत से चोर देखे होंगे, चोरी के तमाम वीडियो भी देखे होंगे, लेकिन आज हम जिस वीडियो को आपको दिखाने जा रहे हैं यह थोड़ा हटके है। दरअसल दूसरे वीडियो की तरह इस वीडियो में भी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, लेकिन इस चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए जो किया है, वह बहुत मजेदार है। चोर पुलिस की पकड़ में ना इसके लिए उसने मास्क लगाया और मास्क भी किसका लगाया अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का।

चोरी का यह मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड स्थित ब्रिस्बेन का है। बीते रविवार यहां के एक शॉपिंग मॉल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने मॉल की कई दुकानों को अपना निशाना बनाया। इस दौरान ज्वैलरी, बेशकीमती घड़ियों से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स के सामान यहां की दुकानों से चोरी कर लिए गए। पुलिस को लगा कि इस वारदात में कई लोगों का हाथ हैं। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मॉल में लगे सीसीटीवी (CCTV of Robbery) को खंगाला और फिर जो उन्होंने देखा वह हैरान करने वाला था।

सिर्फ एक चोर ने वारदात को अंजाम दिया था। उस चोर ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Video) का मास्क पहना हुआ था। नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि भागते समय उसका मास्क निकल जाता है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने चोर की शिनाख्त के लिए लोगों से मदद की अपील की है। चोर की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। उसके शातिर दिमाग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने नकाब और दस्ताने पहनकर सभी दुकानों में चोरी को अंजाम दिया था, ताकि उसकी पहचान ना हो पाए और ना ही कहीं सबूत के तौर पर उसके फिंगर प्रिंट्स पुलिस को मिल पाए।

क्या आपने देखा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘मल्हारी’ डांस?

देखिए चोरी का वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।