मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में एक बार फिर हजारों मजदूरों की भीड़ हुई जमा, अफवाह सुनकर जमा हुए थे लोग

Lockdown 4.0: मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बार फिर अचानक हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हुई। हजारों की तादात में यह मजदूरों की भीड़ बांद्रा स्टेशन के पास जमा हुई थी। मजदूरों को यह सूचना मिली कि बांद्रा टर्मिनस से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं और यह जानकारी सुनते ही हजारों मजदूरों की भीड़ बांद्रा टर्मिनस के बाहर जमा हो गई।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में एक बार फिर हजारों मजदूरों की भीड़ हुई जमा

Lockdown 4.0: मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बार फिर अचानक हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हुई। हजारों की तादात में यह मजदूरों की भीड़ बांद्रा स्टेशन के पास जमा हुई थी। मजदूरों को यह सूचना मिली कि बांद्रा टर्मिनस से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं और यह जानकारी सुनते ही हजारों मजदूरों की भीड़ बांद्रा टर्मिनस के बाहर जमा हो गई। बांद्रा टर्मिनस पहुंचते ही स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिन मजदूरों को उचित पास दिया गया है और जिनका लिस्ट में नाम दर्ज है वही लोग यात्रा कर पाएंगे बाकी लोगों को पुलिस ने वापस भेजा गया।

मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे से यह भीड़ जुटना शुरू हुई और 12 बजे के बीच हजारों की संख्या में मजदूर पूरे सड़क पर जमा हो गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज नजर नहीं आई जिसके बाद भीड़ को कम करने के लिए पुलिसकर्मियों को बल का प्रयोग करना पड़ा।

 

यह भी पढ़े: Lockdown के बीच जब एक्ट्रेस पूजा बेदी मंगेतर के साथ पहुंची गोवा, लोगो ने किया जमकर ट्रोल

 

इस मामले पर वेस्टर्न रेलवे ने बयान दिया कि बांद्रा टर्मिनस से बिहार के पूर्णिया के लिए एक विशेष श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही थी और राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत यात्रियों को ही यात्रा करने की इजाजत दी गई थी। लेकिन हजारों की संख्या में मजदूर जमा हुए जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। बता दे, बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 12 बजे रवाना किया गया। जिसमें करीब 1700 मजदूर और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे।

यह भी पढ़े: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने तलाक के लिए कानूनी नोटिस भेजा, अभिनेता ने अब तक नहीं दिया कोई जवाब

हलाकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब बांद्रा स्टेशन के बाहर मजदूरों की भीड़ जमा हुई, इसके पहले लॉकडाउन के पहले चरण के समापन के बाद जब दूसरे चरण का एलान किया गया था तब भी हजारों की संख्या में मजदूर, स्थानीय और कुछ उपद्रवी लोग बांद्रा स्टेशन पर जमा हो गए थे।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: