सोशल मीडिया पर आए दिन आपको कोई ना कोई हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) देखने मिल जाएगा। हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक पर जा रहे दो लोगों के पीछे बाघ भागते नजर आ रहा है। ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो केरल (Kerala Tiger Video) के वायनाड के ‘मुथंगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी’ का है।
इस वीडियो में एक बाइक पर दो शख्स जंगलों से होकर गुजरने वाली सड़क से जा रहे हैं। तब ही वहां जंगलों से एक बाघ (Tiger Chases Bike Riders Kerala Video) निकलकर बाइक की तरफ दौड़ते नजर आता है। बाघ को पीछा करते देख बाइक सवार इसकी स्पीड़ बढ़ा देते हैं। कुछ सेकेंड तक दौड़ने के बाद बाघ जंगल में जाकर गायब हो जाता है।
आप भी देखिए ये वीडियो…
A Tiger is seen chasing a bike in Muthanga Wildlife Safari in Wayanad in Kerala.Is this how the Tiger Parks are managed in India?
Posted by Forests and Wildlife Protection Society – FAWPS on Saturday, June 29, 2019
इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को 15 घंटे के अंदर करीब 4000 से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं। इस वीडियो को सबसे पहले फोरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी (FAWPS) ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। ये एक ऐसी गैर सरकारी संस्था है, जो जगंल और जंगली जानवरों के सुरक्षा और बचाव पर काम करती है।
इस वीडियो के बारे में संस्था के मोडेरेटर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया, ‘ बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि जो बाइक सवार थे वो फोरेस्ट डिपार्टमेंट के ही कर्मचारी थे, जो जंगल में बाघ के दिखने की सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग के लिए गए थे।’ बताते चलें कि इस वीडियो को लेकर फेसबुक पर कई कमेंट आ रहे हैं। इन कमेंट में कई लोग जानवरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।