TikTok सेलिब्रिटी मोहित मोर की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सीने में मारी 7 गोलियां, कैमरे में कैद वारदात

मोहित मोर (TikTok Celebrity Mohit Mor)  नजफगढ़ के धर्मपुरा में रहता था और अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए नजदीक की फोटोकॉपी की दुकान पर गया था। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तो़ड़ 13 गोलियां बरसा दी, जिसमें से उसे 7 गोलियां लगी थी।

टिकटोक सेलिब्रिटी मोहित मोर।

दिल्ली में अपराध रुकने (Crime In Delhi) का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले दिल्ली द्वारका मोड़ पर गैंगवार हुआ। पुलिस इस मामले की जांच जुटी हुई थी कि, नजफगढ़ एरिया में एक 27 साल के लड़के मोहित मोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहित मोर टिकटोक स्टार और एक एरिया के फेमस जिम ट्रेनर था। उसे तीन लोगों ने एक दुकान में घुसकर कई गोलियां मारी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहित मोर (TikTok Celebrity Mohit Mor)  नजफगढ़ के धर्मपुरा में रहता था और अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए नजदीक की फोटोकॉपी की दुकान पर गया था। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उस पर ताबड़तो़ड़ 13 गोलियां बरसा दी, जिसमें से उसे 7 गोलियां लगी थी। वह वहां मौजूद सोफा पर ही गिर गया। दुकान का मालिक जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागा और पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

कैमरे में कैद हुई हमलावरों की तस्वीरें

गोलियां लगने के बाद मोहित मोर (Mohit Mor)को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि हमलावरों की तस्वीरें दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यहां देखिए मोहित मोर का इंस्टाग्राम पर वीडियो-

दिल्ली विश्वविद्यालय का था छात्र

मोहित मोर दिल्ली विश्वविद्यालय (University Of Delhi) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज का स्टूडेंट था। उसके दोस्त, परिवार और फैंस उसकी अचानक हुई मौत से हताश हैं। आपको बता दें कि मोहित मोर के टिकटोक पर 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स थे जबकि 80 लाख से भी अधिक हर्ट्स थे। वह टिकटोक पर सोशल मैसेज देने वाले वीडियो बनाता था।

TikTok Boom Boom Challenge: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बूम-बूम वीडियो

यहां देखिए टिकटोक पर छाया बूम-बूम चैलेंज वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।