वीडियो मेकिंग ऐप ‘टिकटॉक’ (TikTok) पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन तब क्या हो जब किसी वीडियो में मौत का बदला लेने की बात कही जा रही हो। ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया, जहां पुलिस ने कुछ ‘टिकटॉक’ यूजर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऐप ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवादित वीडियो डिलीट किया और तीन लोगों के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘टिकटॉक’ पर ‘टीम 7’ नाम से एक ग्रुप है। इस ग्रुप को करीब चार करोड़ लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में इस ग्रुप से एक वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें पांच युवक दिखाई दे रहे थे। वीडियो में वह कहते हैं, ‘तुमने भले ही बेकसूर तबरेज अंसारी को मार दिया है, लेकिन अगर कल उसका बेटा बदला लेता है तो ये मत कहना कि सभी मुसलमान आतंकी होते हैं।’
इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ता रमेश सोलंकी ने इस ग्रुप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। एलटी मार्ग पुलिस ने शिकायत सही पाते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 और 153 (A) के तहत केस दर्ज किया है। मामले के तूल पकड़ते ही टिकटॉक ने नियमों के आधार पर वीडियो को डिलीट कर दिया। ऐप ने ग्रुप के तीन सदस्यों हसनैन खान, साधन फारुकी और फैसल शेख के अकाउंट्स को सस्पेंड भी कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में कहा कि वीडियो में दिख रहे लड़कों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि झारखंड के खरसावां सरायकेला जिले में बीती 18 जून को चोरी के शक में तबरेज अंसारी को भीड़ ने पोल से बांधकर पीटा था। इतना ही नहीं, उससे हिंदूवादी नारे भी लगवाए गए। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 22 जून को कथित तौर पर पुलिस हिरासत में तबरेज की मौत हो गई थी।
‘टिक टॉक’ ऐप पर धमाल मचा रही है ये महिला, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे वीडियो
देखिए रिवरबैंक जू का वायरल वीडियो…