वीडियो मेकिंग ऐप ‘टिक टॉक’ (TikTok) पर नए-नए वीडियो शेयर कर फेमस हुआ आकाश उर्फ मोनू अब सलाखों के पीछे है। सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि बीती 1 जून को दक्षिण दिल्ली स्थित रनहोला के विकास नगर इलाके में दो गैंग्स के बीच फायरिंग हुई थी। इस गोलीबारी में आकाश भी शामिल था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सट्टेबाजों को सुरक्षा देने वाली गैंग्स जसमीत उर्फ जिमी गैंग और सूरज फाइटर गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई रहती है। 1 जून की रात को दोनों गैंग्स के करीब 6 सदस्य आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे।
जूडो खिलाड़ी रह चुका है मनोज
गोलीबारी में सूरज फाइटर गैंग के सूरज और मनोज को गोली लग गई। मनोज जूडो खिलाड़ी रह चुका है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले दोनों गैंग्स के सदस्य वहां से फरार हो गए। रनहोला पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
मुखबिर से मिली थी पुलिस को सूचना
एसीपी क्राइम ब्रांच अजीत कुमार सिंगला ने बताया कि सोमवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गोलीबारी में शामिल गैंग का एक सदस्य अवैध हथियारों के साथ अपने साथियों से मिलने के लिए विकासपुरी आ रहा है।
मोनू से 1 पिस्टल और 4 कारतूस बरामद
पुलिस ने जाल बिछाया और मोनू को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए हैं। एसीपी सिंगला ने बताया कि मोनू पहले से चल रहे तीन मामलों में शामिल रहा है।
हुक्का पार्लर में काम करता था ‘टिक टॉक’ स्टार
एक साल पहले मोनू विकासपुरी में एक हुक्का पार्लर में काम करता था। उसने टिक टॉक ऐप पर वीडियो बनाना शुरू किया। वह ‘टिक टॉक’ स्टार बन चुका था। मोनू नौकरी छोड़ने के बाद सट्टेबाज जसमीत उर्फ जिमी के साथ बतौर अकाउंटेंट जुड़ गया।
‘टिक टॉक’ वीडियो में लहराई थी अवैध पिस्टल
मार्च में उसने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अवैध पिस्टल के साथ दिख रहा था। मोनू की मानें तो उसने अपराध जगत में मशहूर होने के लिए वह वीडियो शेयर किया था। फिलहाल पुलिस दोनों गैंग्स के सदस्यों की धरपकड़ में जुटी है।
‘टिक टॉक’ ऐप पर धमाल मचा रही है ये महिला, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे वीडियो
देखिए रिवरबैंक जू का वायरल वीडियो…