विवाद के बाद टिकटॉकर फैजल सिद्दीकी ने पोस्ट शेयर कर मांगी माफ़ी, बताया वीडियो के पीछे का सच

टिकटॉक (TikTok) को पिछले कुछ दिनों से कई आरापों का सामना करना पड़ रहा है। मिली खबर के मुताबिक, टिकटॉक इंडिया (TikTok India) ने टिकटोकर फैजल सिद्दीकी (Faisal Siddiqui) का टिकटॉक अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया है।

फैजल सिद्दीकी की तस्वीर

टिकटॉक (TikTok) को पिछले कुछ दिनों से कई आरापों का सामना करना पड़ रहा है। मिली खबर के मुताबिक, टिकटॉक इंडिया (TikTok India) ने टिकटोकर फैजल सिद्दीकी (Faisal Siddiqui) का टिकटॉक अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया है। उनपर संगीन आरोप हैं कि फैजल ने वीडियो के जरिये लड़कियों पर एसिड अटैक का महिमामंडन नज़र आए थे, जिसके चलते उनका अकॉउंट सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता देंम राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने यह वीडियो पोस्ट करने के लिए कार्रवाई की है, जिसके बाद फैसल ने अपना यह वीडियो टिकटॉक से हटा दिया है। इस बात से नाराज होकर फैसल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफ़ी मांगते हुए पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है और वीडियो की सच्चाई बताई है।

फैसल ने उस पोस्ट में लिखा है, “जैसा कि आप देख रहे हैं, कि मुझ पर एसिड अटैक प्रमोट करने का आरोप लग रहा है। एक वीडियो का हॉफ पार्ट कट करके, ऐसा दिखाया जा रहा है कि मैं एसिड अटैक प्रमोट करता हूं।”

‘Ghoomketu’ Trailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर घूमकेतु का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखा आपने?!

फैजल लिखते हैं, “ऐसा बिल्कुल नहीं, मैं वीडियो क्लिप के पहले पार्ट को जोड़ रहा हूं, जहां आप क्लियरली देख सकते हैं कि वह पीने का पानी है। प्लीज समझने की कोशिश करें। यह पानी है! एसिड कौन पीता है? वीडियो में जो लड़की है वह एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है। मैंने कई बार पहले भी उसके साथ वीडियोज बनाए हैं। मैं किसी तरह से भी एसिड अटैक को बढ़ावा नहीं देता हूं। यह सिर्फ अपनी कला को सामने रखने का तरीका है।”

यहां देखें फैजल सिद्दीकी (Faisal Siddiqui) का पोस्ट और controversial वीडियो