देश में बढ़ती बेरोजगारी ( Unemployment) आज भी एक विकराल समस्या के रूप में हमारे सामने मौजूद है। कई लोगों को तो नौकरी ( J0b) मिलती ही नहीं, जिसे मिली भी वो इतनी कम सैलरी ( Salary) पाता है कि उसका गुजारा भी नहीं हो पाता. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं, उन सरकारी नौकरियों की जानकारी, जिनमें सबसे अधिक सैलरी मिलती है. एक तो सरकारी नौकरी उपर से सबसे अच्छी सैलरी, है ना मजेदार. तो देर किस बात की, आइए जानते है इन नौकरियों के बारे में…
1- इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS)-
इंडियन फॉरेन सर्विस के लिए कैंडिडेट का चयन UPSC के द्वारा किया जाता है. ये विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. IFS अफसर को अपने सर्विस पीरियड का दो तिहाई समय विदेश में बिताना जरूरी होता है. इनकी सैलरी 2 लाख 80 हजार से 3 लाख 85 हजार के बीच निर्धारित की गई है. लेकिन इनको सुविधाएं बहुत ज्यादा मिलती हैं. जैसे-
– किसी भी देश के सबसे हाईप्रोफाइल एरिया में रहने के लिए मकान
– ड्राइवर की सुविधा के साथ लग्जरी गाड़ियां
– असिस्टेंट और प्यून की सुविधा
– बच्चों को किसी भी इंटरनेशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा
– भारत आने-जाने के लिए फ्री हवाई सेवा
– फ्री मेडिकल सर्विस
2- इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS)
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के लिए कैंडिडेट का चयन भी UPSC के द्वारा होता है. इनको भी वो सारी सुविधाएं मिलती हैं, जो एक IFS अफसर को मिलती हैं. इनको विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए छुट्टी और छात्रवृत्ति मिलती है. इनकी बेसिक सैलरी 50 हजार 100 होता है, लेकिन सचिवालय में आने के बाद इनकी सैलरी 90 हजार हो जाती है.
3- डिफेंस सर्विस
डिफेंस सर्विस के लिए NDA, CDS जैसी परीक्षाओं के द्वारा चयन किया जाता है. ये एक शान शौकत की नौकरी होती है. इनकी बेसिक सैलरी 56 हजार 400 होती है. लेकिन कई सारे भत्तों को मिलाकर इनकी सैलरी 71 हजार 400 हो जाती है. इसके साथ ही इनको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं, जैसे- मेडिकल, एजुकेशन, कम रेट पर सामान आदि.
4- सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम (PSU)
सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम के अंतर्गत कॉल, पावर ग्रिड, पेट्रोलियम जैसे डिपार्टमेंट आते हैं. इनके लिए कैंडिडेट का चयन गेट और इसकी समकक्ष परीक्षाओं के द्वारा किया जाता है. इसका बेसिक सैलरी 70 से 75 हजार होता है। इसमें आवास, चिकित्सा, यात्रा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
5- आरबीआई ग्रेड बी-
इसका चयन समय-समय पर इनके द्वारा आयोजित परीक्षाओं के दवारा किया जाता है. इसके साथ भारत के सबसे बड़े संस्था में काम करने का मौका मिलता है। इसकी बेसिक सैलरी 67 हजार 900 है. यहां काम करने वालों को आवास, चिकित्सा आदि सुविधाओं के साथ ही साल में 1.5 लाख का हॉलीडे पैकेज भी मिलता है.
6- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी)
इसमें चयन समय-समय पर आयोजित अलग-अलग परीक्षाओं के द्वारा किया जाता है. सेबी भारत सरकार की बहुत बड़ी संस्था है. इसका काम शेयर मार्केट की गतिविधियों पर नज़र रखना है. इसमें ग्रेड-ए के अफसर का बेसिक सैलरी 62 हजार होता है. इसके साथ ही इनको अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं.
7- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के लिए SSC और CGL परीक्षाओं के द्वारा चयन किया जाता है. इसमें कार्य करने वालों की पोस्टिंग ज्यादातर विदेशों में होती है. विदेश में रहने के दौरान इनको करीब 1.3 से 1.7 लाख तक की सैलरी मिलती है. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे आवास, चिकित्सा और यात्रा की सुविधा दी जाती है.
8- प्रोफेसर/लेक्चरर
प्रोफेसर/लेक्चरर की नौकरी सबसे शानदार मानी जाती है. यहां हैंडसम सैलरी के साथ-साथ सम्मान भी मिलता है. इनका बेसिक पे 60 हजार रुपये होता है. इनका चयन कई प्रक्रियाओं और मापदंडों के आधार पर होता है. इनको मिलने वाली सुविधाएं अन्य सरकारी संस्थाओं की तरह ही होती है.
9- वैज्ञानिक
वैज्ञानिक का चयन DRDO और ISRO जैसी संस्थाओ द्वारा अनेक मापदंडों पर ली गई परीक्षाओं के द्वारा होता है. इसमें इन संस्थाओं में रिसर्च करने का मौका मिलता है. इनका बेसिक पे 56 हजार होता है. इसके साथ ही इनको कैंटीन में फ्री खाना, 7 हजार प्रति माह ट्रेवल चार्ज और हर 6 महीने पर बोनस मिलता है. इसके साथ ही इनको अन्य सुविधाएं जैसे कि आवास, चिकित्सा आदि सुविधाएं भी मिलती हैं.
10- PSC
हर साल अलग-अलग राज्यों द्वारा UPSC के तर्ज पर परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. इसके द्वारा राज्य में काम करने वाले अधिकारियों का चयन किया जाता है. इनका बेसिक पे हर राज्य में अलग-अलग होता है. वैसे औसत बेसिक पे करीब 43 हजार होता है. लेकिन इनको मिलने वाली सुविधाएं और शानो-शौकत इनको सबसे अलग करती हैं।
यहां देखिए टीवी की खबरें…