कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सामन्य रेल सेवा 12 अगस्त तक बंद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) से पूरी दुनिया परेशान हो गई है। लॉकडाउन के वजह से अत्यावश्यक सेवा के अलावा सब कुछ बंद है। ऐसे में खबर आई हैं कि बढ़ते कोरोना मामले के चलते 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं (Train Services) को बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) से पूरी दुनिया परेशान हो गई है। लॉकडाउन के वजह से अत्यावश्यक सेवा के अलावा सब कुछ बंद है। यहां तक कि रेल सेवा, मेट्रो, मॉल थिएटर आदि सब कुछ बंद है। पहला लॉकडाउन 24 मार्च से लागु हुआ था उसके बाद बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 30 जून तक लॉकडाउन लागु किया है। हालांकि Unlock 1 कुछ छूट दी गई है लेकिन कन्टेनमेंट जोन पूरी तरह बंद है। ऐसे में खबर आई हैं कि बढ़ते कोरोना मामले के चलते 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं (Train Services) को बंद कर दिया गया है।

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गुरुवार (25 जून) को एक आदेश जारी की है जिसमें बताया गया हैं कि सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं। आपको बता दें, 1 जुलाई 2020 से 12 अगस्त 2020 तक के सभी टिकट कैंसिल किए जाएंगे और आदेश के मुताबिक इन सभी का फुल रीफंड किया जाएगा। रेलवे की ओर से बताया गया है कि स्पेशल राजधानी/मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (Special Rajdhani/Mail/Express Trains) जो कि 12 मई से 1 जून के बीच चल रही थीं वह चलती रहेंगी।

मुंबई में कोरोना वायरस के मामले
मुंबई में कोरोना वायरस के 1,365 नए मामले सामने आए हैं और 58 मौतें हुईं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 70,990 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,060 है। वहीं महाराष्ट्र में आज 3,661 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हुए। आज तक कुल 77,453 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 38 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं।

धारावी: मुंबई के धारावी में आज कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं, अब वहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,210 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस के मामले
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 13,012 मरीज़ ठीक हुए हैं। अब तक कुल 2,71,696 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 57.43% है।