उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ 3 साल की ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma Murder Case) के बेरहमी से कत्ल का गवाह है। महज 10 हजार रुपये के लिए मासूम की निर्ममता से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों जाहिद (27) और असलम (42) को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक, हर ओर ट्विंकल के गुनहगारों को फांसी देने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। यूपी पुलिस ने इस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अलीगढ़ के टप्पल में बनवारी लाल शर्मा की 3 साल की बेटी ट्विंकल शर्मा 30 मई को घर के बाहर से लापता हो गई थी। करीब 28 घंटे बाद पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी का केस दर्ज किया। पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश में जुटे थे कि 2 जून को एक स्थानीय कूड़ाघर के पास किसी बच्चे का क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने की सूचना मिली। कुत्ते शव को नोच रहे थे।
सफाई कर्मचारियों ने शव को कुत्तों से बचाया
सफाई कर्मचारियों ने फौरन पुलिस को इत्तला किया और किसी तरह कुत्तों से शव को बचाया। शव की शिनाख्त ट्विंकल शर्मा के तौर पर की गई। परिजनों का शक जाहिद नाम के शख्स पर था। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि जाहिद के ऊपर उनके 10 हजार रुपये शेष थे। रुपयों को लेकर उनका विवाद हुआ था और उसने अपमान का बदला लेने की धमकी दी थी।
जाहिद ने असलम के साथ मिलकर बनाया था प्लान
जिसके बाद जाहिद ने अपने साथी असलम के साथ मिलकर बच्ची की किडनैपिंग और हत्या का प्लान बनाया। पुलिस का कहना है कि 30 मई को आरोपियों ने ट्विंकल को बिस्कुट देने के बहाने घर के बाहर से किडनैप किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर कत्ल कर दिया। आरोपियों ने लाश को अपने घर में भूसे में छुपा दिया था। दुर्गंध आने पर शव को बाहर निकाला और उसे कपड़ों में लपेटकर कथित तौर पर तेजाब डालने के बाद कूड़ाघर में फेंक आए।
डॉग स्क्वॉयड ने खोला कातिलों का राज
शव मिलने के बाद डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया और खोजी कुत्ते पुलिस टीम को सीधे जाहिद के घर लेकर पहुंचे। पुलिस ने जाहिद को गिरफ्तार करने के बाद असलम को भी पकड़ लिया। पूरा अलीगढ़ गुस्से की आग में झुलस रहा था और आक्रोशित भीड़ के कानून को अपने हाथों में लेने का अंदेशा जताते हुए पुलिस ने फौरन जाहिद और असलम को दूसरे थाने भिजवाया।
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ उसके मुताबिक, बच्ची के हाथ-पैर टूटे हुए थे। उसके शरीर पर किसी नुकीले हथियार से वार के निशान थे। कातिलों ने मासूम के शव को नष्ट करने की हर पुरजोर कोशिश की थी। शव के कई अंग नहीं थे। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों के हाथ लगाते ही शव हर ओर से गल रहा था।
‘हमारी बच्ची के साथ रेप हुआ था’
शव को जानवरों ने बुरी तरह नोचा था। बच्ची के परिवार का आरोप है कि मासूम के साथ रेप हुआ था। उसकी आंखें निकाली गई थीं। हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ। हत्या के कारणों को जानने के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। कत्ल के कई दिनों बाद जब इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा है तो नेता से लेकर अभिनेता तक, सभी हत्यारों की फांसी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस केस की जांच में जुटी है और उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
बदायूं गैंगरेप-मर्डर केस पर आधारित है फिल्म आर्टिकल 15
टीवी एक्टर करण ओबेरॉय पर लगा रेप का आरोप, देखिए वीडियो…