इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथी के दो बच्चे एक गहरे गड्ढे में फंसे हुए, जिन्हें वन विभाग के कर्मचारी बचाते हुए निकाल रहे हैं। यह घटना श्रीलंका के गल्किरियाग्मा क्षेत्र की है। हाथी के बच्चों के इस रेस्क्यू वीडियो को पूरे विश्व में कई लोगों ने देखा और सोशल मीडिया पर हाथी के इन बच्चों को बचाने वाले अधिकारियों की तारीफ की हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग के अधिकारियों को हाथी के दो बच्चे के एक गहरे गड्ढे में फंसे (Baby Elephants Rescue) होने की जानकारी दी। जब वन विभाग के अधिकारी उन्हें बचाने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दोनों बच्चे गड्ढे से निकलने की कोशिश कर रहे थे। बच्चे यहां तीन घंटे से फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि बच्चों को निकालने के लिए उनकी मां ने भी काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं निकाल सकी।
वन अधिकारियों ने कड़ी मशक्कश से निकाला
वन अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत और क्रेन की मदद से गड्ढे को चोड़ा किया और एक लंबी टहनी की के सहारे एक बच्चे हाथी को बाहर निकाला। लेकिन दूसरे हाथी को बाहर निकलने के लिए काफी संघर्ष किया और इसके लिए खुदाई करने वाली मशीन इस्तेमाल की गई जिसके बाद उसे निकालने में कामयाब रहे।
यहां देखिए हाथी के बच्चे को बचाने का वीडियो…
https://www.facebook.com/rtenews/videos/2005153623126431/
दुनिया भर ने की बचाने वालों की तारीफ
सोशल मीडिया पर हाथी के बच्चे का रेस्क्यू करने का वीडियो बहुत तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वालों ने हाथी के बच्चे को बचाने वाले वन अधिकारियों का अपने-अपने अंदाज में थैंक्यू कहा है। घटना भले ही श्रीलंका की लेकिन जानवरों के प्रति लगाव पूरे विश्व के लोगों में है।
यहां देखिए लोगों के कमेंट
The best thing I saw in the clip was that the sibling waited till the other guy join him/her. ❤️ https://t.co/nfWCEs4n2Y
— Vidura Pihillanda (@VPihillanda) May 8, 2019
🐘BABY ELEPHANT RESCUE:🐘 Two baby elephants fell into a pit in Sri Lanka on Monday. Wildlife officials used an excavator to help dig a path and then nudge one of the elephants out of the hole. After about three hours, the two calves were reunited with their mothers. ❤️ pic.twitter.com/Tj87CeBn7q
— KDKA (@KDKA) May 8, 2019
I guess the second one is saying “many thanks guys” 🙂
— Essraa (@my_name_is_Esra) May 9, 2019