जम्मू में कोरोना से संक्रमित मरीज के अंतिम संस्कार में पहुंचे परिवार के दो सदस्य की हुई मौत

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना से संक्रमितयों (Corona infections) का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में जम्मू (Jammu) में कोरोना मरीज के परिवार के दो सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।

कोरोना से संक्रमित मरीज के अंतिम संस्कार में पहुंचे परिवार के दो सदस्य की हुई मौत

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना से संक्रमितयों (Corona infections) का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में जम्मू (Jammu) में कोरोना मरीज के परिवार के दो सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। दरअसल इन दोनों की मौत उस समय हुई, जब वो कोरोना से जान गंवाने वाले अपने परिजन का अंतिम संस्कार (Funeral) कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ये लोग अपने परिवार के कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार कर रहे थे, तब पीपीई किट पहन रखे थे। इसके चलते यह आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों की मौत डिहाइड्रेशन की वजह से हुई होगी।

हलाकि मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। इस मामले में जम्मू की जिलाधिकारी सुषमा चौहान ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दी हैं। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। उन्होंने बताया कि जम्मू के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (लॉ एंड ऑर्डर) को मामले की जांच सौंपी गई है। इन दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों के स्पेशल बोर्ड का गठन भी सुनिश्चित करेंगे।

इस मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अपनी रिपोर्ट 22 जून को सौंपेंगे। जम्मू की जिलाधिकारी सुषमा चौहान ने बताया कि इन दोनों शवों की कोरोना जांच भी कराई जाएगी। बता दे, अब तक जम्मू-कश्मीर में 5 हजार 406 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 65 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 2 हजार 914 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: