अब चप्पल या सैंडल पहनकर चलाया दोपहिया वाहन तो भरना होगा जुर्माना, ट्रैफिक नियम हुए और भी सख्त

देश में इस वक्त ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इस वजह से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को भारी जुर्माना देना पड़ा रहा है। वहीं, अब अगर आप चप्पल या सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाते हैं तो भी आपको जुर्माना (Penalty) भरना पड़ेगा।

ट्रैफिक नियमों में किए गए ये संशोधन (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जब से देश में नया मोटर वीइकल एक्ट लागू हुआ है तब से ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन न करने वालों पर भारी जुर्माना (Penalty) लग रही है। वहीं, अब जो चप्पल या फिर सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाएंगे उन्हें भी जुर्माना देना पड़ेगा। ये नियम आज से नहीं बल्कि बहुत पहले का बना हुआ है।

दरअसल ट्रैफिक विभाग (Traffic Police Department) के अधिकारियों का यह कहना है कि चप्पल या फिर सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाने पर जुर्माने का नियम आज से नहीं लागू हुआ है बल्कि काफी पूराना है, लेकिन कभी भी लोगों ने इसका सख्ती से पालन नहीं किया। लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस नियमों के प्रति सख्त होती जा रही है। यहीं वजह है कि अब चप्पल या सैंडल पहनकर दोपहिया चलाने वाले का जुर्माना काटा जाना शुरु हो चुका है।

(फोटो साभार- एनबीटी)

विपक्ष कर रहे हैं इस नियम का विरोध

ट्रैफिक विभाग के इस नियम को लेकर विपक्ष काफी विरोध जता रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त आईपी सिंह ने इन सभी चीजों के लिए मोदी और योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने टवीट में लिखा- मेरे गरीब भाई-बहनों सतर्क हो जाओ। गांव का किसान, मजदूर, गरीब छात्र, छात्राएं अब चप्पल पहनकर बाइक नहीं चला पाएंगे। मोदी और योगी राज में तो अब सूट-बूट पहनकर बाइक चलानी होगी। नहीं तो जोगी बाबा की पुलिस हजारों रुपये का चालान काट देगी। आपकी टूटी-फूटी गाड़ी को नीलाम कर देगी।

जितने की गाड़ी नहीं उससे ज्यादा का जुर्माना! 15 हजार की स्कूटी पर कैसे कटा 23 हजार का चालान, क्या है पूरा मामला

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।