यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019 Exam) के रजिस्ट्रेशन एनटीए की ऑफिशयल साइट पर शुरू हो गए हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स 9 सितंबर 2019 से 9 अक्टूबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित करती है, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप दोनों के लिए परीक्षा होती है। 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित होने के बाद इसके परिणाम 31 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET December Exam) से जुड़ी सारी जानकारी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी। दिसंबर के बाद अगली परीक्षा जून 2020 में होगी। एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2019 में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट होगा जिसमें दो पेपर होंगे। इन दोनों पेपर्स में किसी भी तरह का ब्रेक नहीं मिलेगा। जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों को दोनों पेपरों देने होंगे। इस बात का आप जरूर ध्यान रखें की फॉर्म भरते वक्त हर जानकारी ध्यान से पढ़ लें। क्योंकि गलत जानकारी या किसी भी तरह की गलती वाला फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इससे आपको परेशानी हो सकती हैं।
इन तारीखों का खास ख्याल रखें यूजीसी नेट 2019 की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स-
यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा | इन तारीखों का रखें खास ध्यान |
ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेश की तारीख | 9 सितंबर 2019 से 9 अक्टूबर 2019 तक |
फीस जमा करना की आखिरी तारीख | 10 अक्टूबर 2019 (रात 11:50 बजे तक) |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना | 9 नवंबर 2019 |
यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा की तारीख | 2 से 6 दिसंबर, 2019 |
इस दिन आएगा रिजल्ट | 31 दिसंबर 2019 |
ऐसे भरे यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन फॉर्म-
सबसे पहले कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाए।
इसके बाद -UGC NET 2019 December 2019 के रिजस्ट्रेशन लिंक पर कल्कि करें।
आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डिटेल एंटर करनी होगी।
फॉर्म भरने के बाद आपकी तस्वीर अपलोड करें
अब फीस सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।