Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया देश का बहीखाता, सोना, तंबाकू, पेट्रोल-डीजल होगा महंगा

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज शुक्रवार को पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में आम बजट 2019 (Budget 2019) पेश कर रही हैं।

निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वालीं दूसरी महिला हैं। (फोटो- पीआईबी ट्विटर)

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में आम बजट 2019 (Budget 2019) पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने अंग्रेजों की परंपरा तोड़ते हुए लाल रंग के सूटकेस का इस्तेमाल नहीं किया। उनके हाथ में लाल रंग के कपड़े में बजट की कॉपी रखी हुई थी। कपड़े पर भारत का राष्ट्रीय प्रतीक बना हुआ था। कपड़े को लाल और पीले रंग के रिबन से बांधा गया था।

वित्त मंत्री ने संसद में रेलवे, कृषि, शिक्षा, बिजली, पानी, उद्योग जगत सहित कई क्षेत्रों के लिए अगले कुछ वर्षों का प्लान रखा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे में तेजी से सुधार और यात्रियों को और ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड (पीपीपी मोड) के तहत काम होगा। उन्होंने बतााया कि रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए 2030 तक करीब 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है।

2022 तक हर घर में होगी बिजली

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक हर घर में बिजली मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा, ‘हम एक देश एक ग्रिड के जरिए देश के सभी राज्यों को सस्ती बिजली मुहैया कराएंगे। इस योजना से हर राज्य को सही दाम पर 24 घंटे बिजली मिल सकेगी।’ इतना ही नहीं, सरकार 2024 तक देश के हर नल में पानी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

गावों को बाजारों और शहरों से जोड़ा जाएगा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि गांवों को बाजारों और शहरों से जोड़ने वालीं सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना को पूरा करने के लिए जल्द ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ का तीसरा चरण शुरू होगा। इस योजना के तहत ही 1,25,000 किलोमीटर के रोड नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा। देश के किसानों को अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जादाता बनाने पर जोर दिया जाएगा। सरकार किसानों के उत्पादों से जुड़े कार्यों में प्राइवेट आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देगी।

पानी और गैस के लिए बनेगा राष्ट्रीय ग्रिड

निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि पानी और गैस के लिए एक राष्ट्रीय ग्रिड बनाया जाएगा। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) की मदद और इससे जुड़े अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए ‘न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड’ का गठन किया जाएगा। छोटे और मझोले उद्योगों के लिए बैंकों की ओर से महज 59 मिनट में लोन को मंजूरी दी जाएगी। मोदी सरकार का फोकस युवाओं को इन उद्योगों से जोड़ने पर होगा। इसके लिए मुद्रा लोन योजना में कुछ परिवर्तन किए जाएंगे।

महंगा होगा सोना, तंबाकू, पेट्रोल और डीजल

निर्मला सीतारमण ने बताया कि पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी के तौर पर 1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा। सोने पर टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया जाएगा। तंबाकू उत्पादों पर भी टैक्स में वृद्धि होगी।

महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा

महिलाओं के लिए योजनाओं का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने स्वामी विवेकानंद की बात को दोहराते हुए कहा कि महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है। जिन महिलाओं ने जनधन योजना के तहत खाते खुलवाए हैं, उन्हें 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। महिलाओं के लिए मुद्रा लोन योजना में अलग से 1 लाख रुपये तक के लोन की व्यवस्था की जाएगी।

60 वर्ष की उम्र के बाद मिलेगी 3000 हजार रुपये की पेंशन

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को 60 वर्ष के बाद 3000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। वित्त मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 30 लाख लोग इस योजना से जुड़े हैं। विदेशी छात्रों के लिए ‘स्टडी इन इंडिया’ प्रोग्राम चलाया जाएगा। उच्च शिक्षा संस्थानों को 400 करोड़ की मदद दी जाएगी। 2 अक्टूबर, 2019 को भारत पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।

अमीरों पर मोदी सरकार का वार

अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों को 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा। 5 करोड़ रुपये से ज्यादा आमदनी वालों पर 7 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगेगा। बैंक से 1 करोड़ से अधिक की राशि निकालने पर 2 फीसदी टीडीएस लगेगा।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म देखने के बाद निर्मला सीतारमण ने लगाए जय हिंद’ के नारे

देखिए आम बजट 2019 LIVE:

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।