मोदी सरकार (Modi Govt) के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में आम बजट 2019 (Budget 2019) पेश किया। बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी, महिला सशक्तिकरण, रेलवे और छोटे और मझले उद्योगों पर काफी फोकस किया गया है। वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े ढेरों मीम वायरल होने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो मीम में आम आदमी से लेकर अमीरों तक पर चुटकी ली गई है। मध्यम वर्ग को उम्मीद थी कि इस बजट में उनके लिए टैक्स कटौती से जुड़ी कुछ अहम घोषणाएं हो सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि इसी साल अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मिडिल क्लास को राहत देते हुए इनकम टैक्स में ऐतिहासिक कटौती की थी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 की अहम बातों का जिक्र करते हुए पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी के तौर पर 1 रुपये का अतिरिक्त सेस लगाने की घोषणा की। सोने की खरीद पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 10 से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में बढ़ोतरी होगी। यानी सोने से लेकर सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, खैनी अब सब महंगा हो जाएगा।
बहुत से लोग पैन कार्ड ना होने का हवाला देकर इनकम टैक्स भरने से बचते हैं, लेकिन सरकार ने अब इस बहानेबाजी के लिए सटीक प्लान तैयार किया है। निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स भरने को लेकर बताया कि अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं भी है, तो भी आप रिटर्न भर सकेंगे। बजट में प्रावधान किया गया है कि अब आधार कार्ड के जरिए भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकेगा। फिलहाल अब आप देखिए बजट 2019 पर बने यह मजेदार मीम…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया देश का बहीखाता, सोना, तंबाकू, पेट्रोल-डीजल होगा महंगा
आम बजट 2019 पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देखिए वीडियो…