Unlock 2: 30 जून के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज राज्य को सम्बोधित करते हुए कुछ जरुरी बातों का खुलासा किया है। आपको बता दें, 30 जून के बाद लॉकडाउन नहीं खुलेगा। 1 जुलाई से अनलॉक 2 शुरू होने वाला है।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तस्वीर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज राज्य को सम्बोधित करते हुए कुछ जरुरी बातों का खुलासा किया है। आपको बता दें, 30 जून के बाद लॉकडाउन नहीं खुलेगा। 1 जुलाई से अनलॉक 2 शुरू होने वाला है। अनलॉक 2 में थोड़ी और सुविधाओं को छूट दी गई है। उद्धव ठाकरे ने सख्ती से कहा हैं कि अनलॉक यानी बेवजह घर नहीं निकलना है। अभी भी लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन ठीक से नहीं कर कर रहे है अगर ऐसा हुआ तो पहले जैसा लॉकडाउन फिर से लागू किया जाएगा।

कोरोना से ठीक हुए लोगों ने करे प्लाज्मा डोनेट
उद्धव ठाकरे ने जो लोग कोरोना से ठीक होकर घर गए हैं उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। आपको बात दें, प्लाज्मा थेरेपी की सबसे ज्यादा उपयोग महाराष्ट्र कर रही है। प्लाज्मा थेरेपी से 90 प्रतिशत ठीक हो रहे हैं ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा है।

मास्क पहनना अभी भी हैं जरुरी 
वहीं लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की है। खबर हैं लोग अभी भी भाजी खरीदने के वक़्त या अत्यावश्यक सामान खरीदने के वक़्त ठीक से नियमों का पालन नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा यदि नियमों के ठीक से पालन नहीं किया तो पहले जैसा पूरा लॉकडाउन जाहिर कर दिया जाएगा।

दही हंडी, गणेश उत्सव, दिवाली, ईद त्यौहार
उद्धव ठाकरे ने कहा हैं कि गणेश उत्सव मनाना के लिए सोशल डिस्टन्सिंग का ख्याल रखते हुए त्यौहार मनाए। बताया जा रहा हैं कि सार्वजनिक मंडल ने 3 से 4 फुट की गणपति बिठाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा हैं कि विसर्जन या आगमन की मिरवणूक कृपया नहीं निकाले।

हेयर सैलून्स
महाराष्ट्र में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज से हेयर सैलून्स दोबारा खुल गए।