उन्नाव केस पर गुस्से में दिखा बॉलीवुड, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने किए यह ट्वीट

कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुई उन्नाव रेप पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) पर पीड़ित परिवार की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

उन्नाव मामले पर बॉलीवुड गुस्से में है। (फोटो- इंस्टाग्राम, ट्विटर)

उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता और उसके परिवार के सदस्य बीते रविवार सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह लोग रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा से मिलने जा रहे थे। हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीड़िता और उनके वकील महेंद्र लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने ही उनपर हमला करवाया है।

घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने बॉलीवुड को भी झकझोर कर रख दिया है। एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया, ‘मैं प्रार्थना करती हूं कि जरूरतमंद लड़की को न्याय मिले जो उसका हक है। जो भी हुआ वो बहुत भयानक है। ट्रक की नंबर प्लेट पर काला रंग लगा होना महज इत्तेफाक नहीं है।’

ट्विंकल खन्ना ने किया यह ट्वीट…

स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू ने भी कई ट्वीट कर इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बीजेपी विधायक की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब कानून और व्यवस्था काम नहीं करती तो भगवान पर भरोसा रखना चाहिए। मुझे भी उनपर विश्वास है। ये अपराधी कुलदीप सिंह सेंगर की तस्वीर है। आप सभी इसको बद्दुआ दीजिए, क्योंकि ये लगेंगी जरूर।’

ऋचा चड्ढा ने किया यह ट्वीट…

बताते चलें कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकालने की मांग पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि रेप का आरोप लगने के बाद ही सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की जाएगी।

कठुआ गैंगरेप-मर्डर केस पर एकजुट हुआ बॉलीवुड, कहा- मैं हिंदुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं

बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली पर लगाए संगीन आरोप, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।