UP Board Results 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) यानी यूपी बोर्ड (UP Board) ने 52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म करते हुए दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दसवीं में इस साल 83.31% फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की। वहीं 12वीं में 74.63 प्रतिशत बच्चों ने परचम लहराया।
हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन (Riya Jain) ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक (Anurag Malik) ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि टॉपर्स को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा। राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा, ”हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख 53 हजार 185 संस्थागत और 19,471 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 27,72,656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 22,97,140 संस्थागत और 12,662 व्यक्तिगत यानी कुल 23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.”
उन्होंने बताया कि संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.44 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 65.03 प्रतिशत है। कुल 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल उत्तर प्रदेश के 27,72,656 परीक्षार्थियों में से 14,90, 814 बालक और 12,81,842 बालिकाएं थीं, जिनमें से 11,90,888 बालक और 11,18,914 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं. यानी 79.88 प्रतिशत बालक और 87.29 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं. बालकों के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं का प्रतिशत अधिक यानी 7.41 प्रतिशत ज्यादा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इंटरमीडिएट में 24,22,978 संस्थागत और 61,501 व्यक्तिगत यानी कुल 24,84,479 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इनमें से 18,08,414 संस्थागत और 45,685 व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल 18,54,099 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए. कुल 74.64 प्रतिशत संस्थागत और 74. 28 प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.’
उन्होंने बताया कि 24,84,479 परीक्षार्थियों में से 13,92,675 बालक एवं 10,91,804 बालिकाएं थीं। कुल 9,59,263 बालक और 8,94,976 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। उत्तीर्ण होने वाले बालकों का प्रतिशत 68.88 है जबकि 81.96 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। इस प्रकार संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का प्रतिशत 13.08 अधिक रहा।
शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत, बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ ‘टॉपर’ रहीं। दूसरे स्थान पर 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के लखपेडा स्थित श्री साईं इंटर कालेज के अभिमन्यु वर्मा रहे। तीसरा स्थान 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कालेज के योगेश प्रताप सिंह ने हासिल किया।
उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में 97 प्रतिशत अंकों के साथ बड़ौत, बागपत के श्री राम एसएम इंटर कालेज के अनुराग मलिक ‘टॉपर’ रहे। प्रयागराज के कोरांव स्थित एस पी इंटर कालेज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। औरैया के श्री गोपाल इंटर कालेज के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
जारी होगी डिजिटल मार्कशीट
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार मार्कशीट छपने में दिक्कत हो रही है इसलिए छात्रों को डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट साइट से डाउनलोड करके छात्रों को वितरित करें। डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र, प्रवेश लेने से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे। बोर्ड पहले इंटरमीडिएट पास करने वाले परीक्षार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें प्रवेश लेने में परेशानी न हो।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: