UP Board Result 2020: बोर्ड टॉपर अनुराग मलिक बनना चाहते है IAS अफसर, वही रिया जैन को मैथ्स में करना है पीएचडी

UP Board Result 2020: हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन (Riya Jain) ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक (Anurag Malik) ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।

अनुराग मलिक और रिया जैन की तस्वीर (सोशल मीडिया)

UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) यानी यूपी बोर्ड (UP Board) ने 52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म करते हुए दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दसवीं में इस साल 83.31% फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की। वहीं 12वीं में 74.63 प्रतिशत बच्चों ने परचम लहराया।

हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन (Riya Jain) ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक (Anurag Malik) ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।

बता दे वॉर्ड में टॉप करके टॉपर अनुराग मलिक (Intermediate Topper Anurag Malik) ने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि उन्होंने जिले का भी मान बढ़ा दिया है। आपको बता दे, इस साल हाईस्कूल और इंटर के टॉपर बागपत (Baghpat) के इसी स्कूल से हैं। इंटर के टॉपर अनुराग मलिक मिडिल क्लास फैमिली से हैं। उनके पिता प्रमोद मलिक की बिजली के सामान की दुकान है।

अनुराग मलिक बनना चाहते है IAS अफसर

न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में टॉपर अनुराग मलिक ने बताया कि वे रोजाना 15 से 16 घंटे पढ़ाई करते थे। एग्जाम के दिनों में उन्होंने 17 से 18 घंटे पढ़ाई की। अनुराग का कहना है कि इस उपलब्धि के बाद उन्हें ख़ुशी है। अनुराग मलिक ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो इसके लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं। वो आईएएस बनकर समाज की सेवा करने की इच्छा रखते हैं।

ये भी पढ़े: UP Board Results 2020: यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 10वीं में रिया जैन तो 12वीं में अनुराग मलिक ने किया टॉप

हाईस्कूल टॉपर रिया जैन करना चाहती है मैथ्स में पीएचडी

रिया जैन हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। रोजाना 14 से 15 घंटे वो पढ़ाई के लिए निकालती थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी छात्र बस फोकस और मेहनत के साथ पढ़ाई करें। रिया मैथ्स में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वो मैथ्स में पीएचडी कर अपना करियर बनाएंगी।

इतने अंक हुए है हासिल

हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं, वहीं इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक मिले है।

ये भी पढ़े:  UP Board Topper: योगी सरकार का बड़ा फैसला, बोर्ड में अव्वल रहने वाले छात्र को देगी 1 लाख रुपये और लैपटॉप

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: