Lockdown: देश में कोरोना वायरस(Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। गंभीरता को देखते हुए देश में लॉक डाउन जारी किया गया है। हलाकि पहले यह लॉक डाउन पहले सिर्फ 21 दिनों के लिए था लेकिन हालात में कुछ सुधार ना देखते हुए इसी बढ़ा दिया गया है। दरअसल, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है। लेकिन हालही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Adityanath Yogi) ने कहा है कि लॉकडाउन पर जो फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) करेंगे, वही प्रदेश में लागू होगा। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से भी लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं।
वही, लॉकडाउन(Lockdown) के बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कुछ अहम बड़े फैसले लिए हैं। सीएम योगी ने शिक्षा, वित्त, कृषि, जल व निर्माण से जुड़े मामलों के लिए कमेटियां संस्थापित की हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान विशेष सावधानी बरतने की भी बात कही है। सीएम योगी ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग के कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कैसे हो सकते हैं, ये उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या की अध्यक्षता में तय होगा। वहीं, शिक्षा संबंधी मामलों को उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में तय किया जाएगा।
Lockdown के बिच सलमान खान को सता रही है पिता की याद, सलीम खान ने भी बेटे को याद करते हुए बताई दिल की बात
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 15 अप्रैल से जिलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। साथ ही रेस्तरां भी ऑनलाइन डिलिवरी कर सकेंगे। योगी ने कहा कि फिलहाल स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. किसानों के घर से फसल खरीदने की कोशिश करें ताकि कोरोना से मुकाबला किया जा सके। यूपी में लॉक डाउन को लेकर सरकार बहुत ही गंभीरता से काम कर रही है। लॉकडाउन में कोई भी अपने घर से बिना जरुरी काम के बाहर नहीं निकल सकता। बता दे, भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 308 लोग अभी जान गवा चुके है।
कार्तिक आर्यन ने गुजरात की पहली Corona Positive महिला से की बात, इस तरह लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: