यूपी पुलिस के ऑफिसर फिल्मी स्टाइल में कर रहे हैं एनकाउंटर करने की तैयारी, वायरल वीडियो में देखिए उनका ये अंदाज

इन दिनों यूपी पुलिस (UP Police Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इस वीडियो में पांचों ऑटोमैटिक गन्स के साथ फिल्मी अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ ऑफिसर एक एनकाउंटर की तैयारी कर रहे हैं।

यूपी पुलिस का वायरल वीडियो। (फोटोः वीडियो स्टिल)

इन दिनों यूपी पुलिस का एक वीडियो (UP Police Viral Video)  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इस वीडियो में पांचों ऑटोमैटिक गन्स के साथ फिल्मी अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ ऑफिसर एक एनकाउंटर की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के हाथ में ऑटोमैटिक गन्स हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीनियर पुलिस ऑफिसर अन्य पुलिसकर्मी को इधर-उधर फैलने के आदेश देता है और ये सभी अधिकारी धीरे-धीरे चलने लगते हैं। ये वीडियो के वायरल होने की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, ये एक टिकटोक वीडियो (UP Police TikTok Video) है। माना जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों की टीम है, जिसे बस्ती जिले में हुए एक एनकाउंटर के बाद बनाया गया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक पंजाबी सॉन्ग चल रहा है। वीडियो को स्लो मोशन फोरमैट में शूट किया गया है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इस वीडियो ऑर्डर देने वाले ऑफिसर का नाम विक्रम सिंह है और वह बस्ती के इंस्पेक्टर हैं।

देखिए ये यूपी पुलिस का ये वायरल वीडियो-

इस वीडियो में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और उनकी टीम के साथी सादे कपड़े पहने हुए हैं। यह वीडियो उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद वायरल हो गया।  लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर इस वीडियो को हजारों लाइक मिल चुके हैं और ये लगातार रिट्वीट हो रहे हैं। कई लोगों ने इस वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहे सॉन्ग को पंजाबी और हरियाणवी बताया। किसी ने लिखी कि कॉस्टयूम और एक्टिंग और वर्क पर काफी काम किया गया है। किसी ने कहा कि ये इसके बाद इन्हें काम मिल जाएगा।

यहां देखिए ट्विटर पर क्या बोले लोग-

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।