UPTET Result 2019: यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम 2019 का लिंक हुआ एक्टिव, यहां देखें रिजल्ट

उत्तर-प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने यूपीटीईटी 2019 (UPTET 2019) के परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है।

UPTET 2019 Result

UPTET Result 2019: उत्तर-प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने यूपीटीईटी 2019 (UPTET 2019) के परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें रिजल्ट को चेक करने के लिए updeled.gov.in पर लिंक एक्टिव हो गया है।

अब उम्मीदवार लॉग इन कर अपना परीक्षा रिजल्ट और मार्क्स चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, ओटीपी और कैप्चा कोड सब्मिट कर देख सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने कल ही परिणाम जारी कर दिया था। हालांकि रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आज एक्टिव किया गया है।

UPTET Result Link 

बता दें इस बार यूपीटीईटी 2019 परीक्षा में 354703 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। 23.41 प्रतिशत परीक्षार्थी यूपीटीईटी में सफल हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं।

UPTET 2019 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2020 को किया गया था। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। यूपीटीईटी परीक्षा पहले 22 दिसंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन इसे CAA विरोध प्रदर्शन के चलते स्थगित कर 8 जनवरी को शेड्यूल कर दिया गया था।

UPTET Result 2019 ऐसे करें चेक:

1. सर्वप्रथम उम्मीदवार को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब मांगी गई जानकारी सबमिट करनी होगी।
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.