उर्मिला मातोंडकर पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप, फिल्म एक्ट्रेस ने कहा- झूठी और बेबुनियाद है शिकायत!

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगा है। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। अभिनेत्री ने कुछ देर पहले इस मामले में सफाई दी है।

उर्मिला मातोंडकर अपने चुनाव प्रचार के दौरान (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस का दामन थाम चुकी हैं। पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के सियासी रण में उतारा है। उर्मिला को उत्तर मुंबई संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। अभिनेत्री इस समय चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। रविवार को महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने उर्मिला पर हिंदू धर्म के अपमान का आरोप लगाते हुए पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। आरोप है कि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे हिंसक धर्म बताया। नखुआ ने शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एक निजी चैनल के पत्रकार के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उर्मिला मातोंडकर ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया।

हिंदू धर्म के अपमान के आरोपों पर उर्मिला मातोंडकर ने कहा, ‘जिस शख्स ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वो बीजेपी से जुड़े हैं। साफ है कि उनके इरादे ठीक नहीं हैं। मैं हिंदू धर्म में पूरा विश्वास रखती हूं और मैंने कभी भी अपने धर्म का अपमान नहीं किया। मैंने कहा था कि बीजेपी द्वारा हिंदू धर्म के नाम पर देश में बांटने वाली और हिंसक विचारधारा को फैलाया जा रहा है। ऐसा कर हमारे धर्म का अपमान हो रहा है। हिंदू धर्म हमेशा से शांति और अहिंसा के लिए जाना जाता है। मैं हिंदू धर्म में पूरा विश्वास करती हूं, जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ और ‘अहिंसा परम धर्म’ में विश्वास करता है।’

महान विभूतियों ने हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार किया है

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे देश की महान विभूतियों गांधी जी, सरदार पटेल, लोकमान्य तिलक, विवेकानंद ने हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार किया है। मैं इस धर्म में विश्वास रखती हूं न कि उस धर्म में जिसे बीजेपी देश में फैलाने की कोशिश कर रही है। आज के वक्त में बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने और सच बोलने पर गुनहगार ठहरा दिया जाता है। मैं इस पार्टी की आक्रामक विचारधारा और गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करती हूं। सत्यमेव जयते।’

शिकायत सही पाए जाने के बाद केस दर्ज करेंगे

बताते चलें कि बीजेपी प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह रविवार शाम टीवी देख रहे थे। इस दौरान उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को एक निजी चैनल पर बयान देते हुए सुना, जिसमें एक्ट्रेस ने हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे हिंसक धर्म बताया। नखुआ ने कहा कि उर्मिला मातोंडकर को ऐसा कहने के लिए राहुल गांधी ने कहा होगा। बीजेपी प्रवक्ता ने इस इंटरव्यू को टेलीकास्ट करने के लिए अपनी शिकायत में निजी चैनल के पत्रकार का नाम भी दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कह रही है।

उर्मिला मातोंडकर 27 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुई थीं

गौरतलब है कि उर्मिला मातोंडकर बीते 27 मार्च को कांग्रेस में शामिल हुई थीं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद से अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस बारे में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं इस बारे में जरा भी नहीं सोचती हूं। मैं खुद को ट्रोल किए जाने के मुद्दे को जनता के बीच लेकर नहीं जाती हूं। मैं आत्मविश्वास से भरी हूं। वो सोचते हैं कि मैं बॉलीवुड से हूं तो मेरे पास दिमाग नहीं है, लेकिन मुझे बॉलीवुड से जुड़ा होने पर गर्व है।’

कांग्रेस के टिकट पर 2004 में गोविंदा ने चुनाव लड़ा था

अभिनेत्री उत्तर मुंबई सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को टिकट दिया है। साल 2004 में इस सीट पर कांग्रेस ने अभिनेता गोविंदा को चुनावी मैदान में उतारा था। 2014 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम को यहां से टिकट दिया गया था। इस बार कांग्रेस ने संजय को उत्तर-पश्चिमी मुंबई लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। यहां चौथे चरण (29 अप्रैल) में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे।

‘यूथ मीट’ के लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बुलाया

बताते चलें कि कांग्रेस की नजर युवा वोट बैंक पर है। बीते दिनों मुंबई के अंधेरी में आयोजित ‘यूथ मीट’ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को यहां बुलाया गया था। हार्दिक ने चुनावी सभा में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2014 में युवाओं के बीच नरेंद्र मोदी का क्रेज था, लेकिन अब देश का युवा उनकी असलियत से वाकिफ हो गया है। हार्दिक ने उर्मिला मातोंडकर और संजय निरुपम के लिए वोट देने की अपील की। यूथ के वोटों पर फोकस करते हुए संजय निरुपम ने इस बार अपने निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं के लिए अलग से मेनिफेस्टो निकाला है।

सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इंकार, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।