अमेरिका में बसे स्पर्श शाह ने बनाया जन गण मन का नया वर्ज़न, वीडियो देख जागेगी मन में देशभक्ति

स्पर्श शाह ने 26 जनवरी के मौके पर अपने देश को नए वर्ज़न के जन गण मन गाकर श्रद्धांजलि दी है| यहां देखिये ये वीडियो|

स्पर्श शाह और रोहन पूनमबेकर

गणतंत्र दिवस अब कुछ ही घंटे दूर है ऐसे में, न्यू जर्सी के एक लड़के स्पर्श शाह ने जन गण मन के ताज़ा संस्करण के रूप में अपने देश को श्रद्धांजलि दी है| इसे उन्होंने रोहन पूनमबेकर के साथ मिलकर बनाया है| स्पर्श शाह को एमिनेम के आई एम् नॉट अफ्रेड के कवर के वजह से जाना जाता है| स्पर्श एक इंटरनेट सनसनी है| स्पर्श को एमिनेम बहुत ही पसंद है| रोहन पूनमबेकर एक गायक, म्यूज़िक डायरेक्टर और निर्माता हैं जिन्होंने कई शार्ट और स्वतंत्र फिल्मों के लिए म्युज़िक बनाया है| इस रीक्रिएटेड वर्जन के बारे में पूछे जाने पर, स्पर्श ने कहा, “रोहन और मैं दोनों एक संगीत कोलाब्रेशन करने की प्लानिंग कर रहे थे। हमने फेसटाइम पर मुलाकात की और गणतंत्र दिवस के अवसर के आसपास एक म्युज़िक प्रोजेक्ट बनाने का फैसला किया। इसलिए, हमने सोचा और हमारे राष्ट्रगान के रीक्रिएटेड वर्जन के साथ आए और इसे नया रूप देने की कोशिश की। हमने फेसटाइम, स्काइप और दूसरे तरीकों से रिकॉर्डिंग और वीडियो शूटिंग की। पूरी प्रक्रिया बहुत ही वंडरफूल ! ”

रोहन पूनमबेकर ने कहा “स्पर्श एक असाधारण प्रतिभाशाली लड़का है और इतनी कम उम्र में, वह पूरी दुनिया में जाना माना नाम बन गया है। यह मेरे साथ उसका पहला कोलैबरेशन है और उसके साथ जन गण मन रिकॉर्ड करके बहुत खुश हूँ|”

बता दें स्पर्श का जन्म ओस्टोजेनेसिस इम्पेक्टा नामक एक लाइलाज बीमारी से हुआ था। इसकी वजह से उनकी हड्डियों को बेहद नाजुक और भंगुर बना देती है। दरअसल स्पर्श की अपनी माँ के गर्भ से निकलते समय 35-40 हड्डियाँ टूट गयी थी|

इस 15 वर्षीय बहु-प्रतिभाशाली बच्चे ने अबतक कई कविताएँ, लघु कथाएँ, प्रेरक / मजेदार भाषण लिखे हैं। वह पिछले साढ़े सात साल से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीख रहे हैं और पिछले तीन साल से अमेरिकी गाने आ रहे है|

यहां देखिये ये गाना-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।