Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इस महामारी का सबसे ज्यादा असर अमेरिका पर हुआ है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने किसी न किसी बयान की वजह से सोशल मीडिया की हेडलाइंस में बने हुए है। मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन (Hydroxychloroquine) को कोरोना (Coronavirus) के इलाज में मददगार बताने वाले ट्रंप ने इस बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जान कैसे बचाया जाए इस बात का खुलासा किया। ट्रंप का कहना है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के फेफड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है ऐसे में एक इंजेक्शन के जरिए उन्हें क्लीन करके इसका इलाज कर सकते है।
बता दे, गुरूवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने बता रहे थे कि नई रिसर्च में सामने आया है कि कोरोना वायरस का विभिन्न तापमान, मौसमों और सर्फेस पर व्यवहार कैसे बदला रहा है। बातचीत के दौरान ट्रंप ने अचानक दावा किया- ‘….मैंने देखा कि कैसे फेफड़ों में मौजूद इन्फेक्ट एरिया को क्लीन कर दिया गया। हम ऐसा कुछ कर सकते हैं कि फेफड़ों के भीतर एक इंजेक्शन लगा दें जिससे अन्दर का सारा इन्फेक्शन क्लीन हो जाए। ये क्लीनिंग जैसा कुछ हो सकता है। क्योंकि ये वायरस फेफड़ों पर सबसे ज्यादा असर करता है और इससे ही सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। हमें इसके बारे में पता लगाना चाहिए, डॉक्टर्स से इसके बारे में सलाह लेनी चाहिए लेकिन ये आयडिया काफी अच्छा लग रहा है.’
कोरोना संक्रमण ठीक करने को लेकर ट्रंप जब ये थियरी दे रहे थे तब व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फ़ोर्स की कॉर्डिनेटर डॉक्टर देबोराह ब्रिक्स भी वहीं मौजूद थीं, हालांकि उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि ट्रंप के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मज़ाक उड़ाया जाने लगा। कई लोगों ने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो ट्रंप कुछ दिनों में कोरोना वायरस को अल्ट्रा वायलेट किरणों से भी जलाकर मारना चाहेंगे।
हलाकि ट्रंप की इस बात पर लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया है। ट्रंप की इस थियरी को डॉक्टर्स ने भी गलत बताया हैं। डॉक्टर्स के आलावा यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया के प्रोफ़ेसर रॉबर्ट राईख ने कहा- ‘ट्रंप जो गलत जानकारियां साझा कर रहे हैं ये आम लोगों की जिंदगी के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं। ऐसे प्रॉपगैंडा को ख़ारिज करना चाहिए। सिर्फ डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स की बात मानिये और कृपा करके फेफड़े साफ़ करने के लिए कुछ मत पीजिए.’ ट्रंप की इस थिअरी पर लोगों ने ट्विटर खूब रिएक्शन दिए। उनक लोगों का कहना है की अगर इन बयानों के चलते अगर किसी की मौत हुयी तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: