Coronavirus Latest Updates: कोरोना वायरस(Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया परेशान है। इस वायरस की वजह से कई देशों में तहलका सा मच गया है। चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं और अमेरिका में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) से मदद मांगी है और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स मुहैया कराने का अनुरोध किया है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8 हजार से ज्यादा हो गई हैं।
बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में हैं। अमेरिका में तीन लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं लगातार इस आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन(Hydroxychloroquine) टेबलेट्स मुहैया करवाने का अनुरोध किया है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से अमेरिका के हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ऑर्डर को जल्द रिलीज करने के लिए कहा है।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘भारत बड़ी मात्रा में इस दवा को बनाता है. भारत की जनसंख्या 1 अरब से ज्यादा है। उन्हें अपने लोगों के लिए भी इसकी जरूरत होगी। मैंने पीएम मोदी से कहा है कि अगर वो हमारे ऑर्डर को भेजते हैं तो मैं आभारी रहूंगा.’ दरअसल, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के इलाज में किया जा रहा है। बता दे, इस वक़्त अमेरिका की हालत बहुत ही ज्यादा ख़राब हैं। प्रतिदिन वहां लोग कोरोना के चपेट में आकर अपनी जान गवा दे रहे हैं। वही पूरी दुनिया की बात करे तो हर रोज कोरोना से संक्रमित मरीज़ों का मामला बढ़ता दिख रहा हैं। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस की वजह से लगभग 64 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: