उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) को कई बार जान से मार देने की धमकी मिल चुकी है। इस बीच एक बार फिर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे फोन कॉल (Threatening phone calls) के बाद अब मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यूपी पुलिस के 112 कंट्रोल रूम पर लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। जिसके बाद एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दे, हालही में यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस (Emergency service) यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले जब सीएम को मई में धमकी मिली थी उसके बाद मुंबई से पकड़े गए कामरान अमीन की गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार ये धमकी दी गई है। कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।
इस मामले की गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच चालू है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। वहीं, धमकी मिलने के बाद शासन को सख्त कर दिया गया है।
बता दे, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी कई बार मिल चुकी है। सीएम योगी पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों से ज्यादा खतरा है। आईबी ने पहले भी उनकी सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। उन्हें Z+ सिक्योरिटी भी मिली हुई है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: