उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों के पकड़ने के लिए अजीब-गरीब तरीके हथकंडे अपनाती है। आपको याद होगा उत्तर प्रदेश के संभल में एक पुलिस बदमाशों के पकड़ने के लिए अपने मुंह से बंदूक चलने की आवाज निकाली थी, जिससे बदमाश घबरा गए और सरेंडर कर दिया था। अब ऐसे ही कुछ अजीब तरीका यूपी की बदायूं पुलिस ने अपनाया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। यह विडियो खुद पुलिस ने ही रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में पुलिस गन प्वाइंट पर लोगों की चेकिंग कर रही है। शायद किसी अपराधी को पकड़ने के लिए ऐसा कर रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (UP Police Viral Video) हो रहा है, उसमें कई उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी लोगों को रोक कर उनकी और उनके वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। जबकि आसपास खड़े पुलिसकर्मी उन पर गन प्वाइंट कर रहे हैं और उन्हें सीधा खड़े रहने के लिए और हाथ ऊपर करने के लिए बोल रहे हैं। इतना ही नहीं, हिलने -डुलने पर उन्हें गोली मारने की चेतावनी भी दे रहे हैं। यह घटना 20 जून की है।
यहां देखिए वायरल वीडियो-
Police point gun at people during regular vehicle checking in Wazirganj, Badaun. (20.6.19) pic.twitter.com/N02fSAYwsx
— ANI UP (@ANINewsUP) June 24, 2019
सीनियर ऑफिसर ने दिया था आदेश
बागरेन चौकी के प्रभारी राहुल सिसोदिया और दो कॉन्स्टेबल बीच सड़क मोटरसाइकिल सवार लोगों की गन पॉइंट पर तलाशी ले रहे हैं। सिसोदिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिया था कि किसी संदिग्ध की तलाशी लेने के दौरान सतर्कता बरतें। इसी वजह से कुछ संदिग्ध बाइक सवार लोगों की गन पॉइंट पर तलाशी ली गई।
बदमाशों के आने की थी खबर
इस घटना पर बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गन पॉइंट पर किसी संदिग्ध की तलाशी लेना पुलिस ट्रेनिंग(UP Police Training) का हिस्सा होता है। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। हमने कई घटनाओं को देखा है जिसमें अपराधियों ने तलाशी के दौरान पुलिस पर अचानक फायरिंग की है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस अधिकारियों को खबर मिली थी कि वहां से कुछ अपराधी वहां से गुजर सकते हैं।