हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल में तीन कैदियों ने अदालत में पेशी के बाद जेल लौटते समय पुलिस वैन में सवार दो पुलिसकर्मियों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। कैदी एक सिपाही की राइफल लेकर वहां से फरार हो गए थे। बीते शनिवार यूपी पुलिस (UP Police) ने एनकाउंटर में फरार बंदी कमल को ढेर कर दिया। अन्य कैदियों शकील और धर्मपाल की तलाश जारी है। इस बीच यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए अपराधियों को फिल्मी स्टाइल में चेतावनी दी है।
यूपी पुलिस ने कालिया फिल्म के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए फिल्म के सीन की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें अमिताभ बच्चन और प्राण नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर फिल्म में जेलर प्राण का वह डायलॉग लिखा है जिसमें वह सलाखों में कैद अमिताभ से कहते हैं, ‘तुम जिस रास्ते पर चल रहे हो, वो यहीं पर आकर खत्म होता है।’
यूपी पुलिस ने अपराधियों को फिल्मी स्टाइल में दी चेतावनी…
पुलिस की ओर से अपराधियों को सख्त संदेश देते हुए पुलिस ने लिखा है, ‘अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पे दौड़ता है तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में खत्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में!’ इस ट्वीट को अभी तक सैकड़ों लोग री-ट्वीट कर चुके हैं। कुछ ट्विटर यूजर्स पुलिस द्वारा फिल्मी लहजे में अपराधियों को चेतावनी देने की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ पुलिस को अपराध पर नकेल कसने में फेल बता रहे हैं।
बताते चलें कि संभल में दो पुलिसवालों की हत्या के बाद सूबे के डीजीपी ओपी सिंह ने एसटीएफ को हर हाल में फरार कैदियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं, कैदियों की सूचना देने वाले को ढाई लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। फरार कैदी शकील और धर्मपाल को पकड़ने के लिए संभल व आसपास के कई जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को इस वजह से मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
जेल में कैसे गुजारे करण ओबेरॉय ने दिन-रात, देखिए वीडियो…