27 जून को जारी होने जा रहा है यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों का रिजल्ट, इस विषय को लेकर मन में काफी डर

UP Board 10 th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपीएमएसपी) साल 2020 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 27 जून दिन शनिवार समय 12 बजकर 30 मिनट पर जारी होने जा रहा है।

27 जून को जारी होने जा रहा है यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों का रिजल्ट

UP Board 10 th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (Uttar Pradesh Secondary Education Council) साल 2020 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 27 जून दिन शनिवार समय 12 बजकर 30 मिनट पर जारी होने जा रहा है। छात्र अपनी रिजल्ट को लेकर काफी एक्ससिटेड है वही उनके मन में डर भी है। छात्रों को हिंदी विषय (Hindi Subject) को लेकर मन में ज्यादा चिंता है। क्युकी पिछले दो साल से हिंदी विषय में छात्रों के परफॉरमेंस अच्छे नहीं थे। हिंदी विषय में फेल होने का डर इसीलिए है क्युकी पिछले दो साल से हिंदी विषय में कई छात्र फेल हो रहे है। बता दे देश में हिंदी भाषी (Hindi speaking) प्रदेशों में से उत्तर प्रदेश एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रदेश है और उसी प्रदेश के अधिकांश छात्र हिंदी में ही फेल हो जाते हैं। जो की काफी चिंताजनक है।

मिनिमम 35% मार्क्स लाना जरूरी

बता दे यूपीएमएसपी के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट में पास होने के लिए छात्र को मिनिमम 35% मार्क्स जरूरी होता है।

 

पिछले दो सालों का डाटा

पिछले दो सालों की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट पर अगर नजर डालें तो इस प्रकार की तस्वीर हमें दिखाई देती है।

साल 2018 में हिंदी विषय के परफॉरमेंस पर एनालेटिकल नजर

हिंदी विषय में कुल फेल छात्रों के बारे में यदि यूपी बोर्ड की 2018 के रिजल्ट को देखें तो यह जानकारी मिलती है कि इस साल की यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के लगभग 30 लाख 28 हजार 767 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें लगभग 07 लाख 80 हजार 582 छात्र यानी कि 25% छात्र तो हिंदी में ही फेल हो गए। वहीँ 12वीं कक्षा में भी लगभग 26 लाख 04 हजार 93 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें लगभग 03 लाख 38 हजार 776 छात्र यानी कि 13% छात्र हिंदी में फेल हुए।

साल 2019 में हिंदी विषय के परफॉरमेंस पर एनालेटिकल नजर

इसी तरह से यूपी बोर्ड की 2019 की परीक्षा के रिजल्ट पर नजर डालें तो हमें यह जानकारी मिलती है कि इस साल की यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के लगभग 30 लाख छात्रों में से 05 लाख 74 हजार यानी कि 19% छात्र तो हिंदी में ही फेल हो गए। वहीँ 12वीं कक्षा के लगभग 25 लाख छात्रों में से भी लगभग 04 लाख 23 हजार छात्र हिंदी में फेल हुए थे।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: