वेलेंटाइन वीक 2020: मानों तो प्यार एक अहसास है और जब आपको इसका एहसास होता है तो, आप किसी से इस कदर जुड़ जाते है, जहां अलग होने की कोई गुंजाइश नहीं रहती। प्यार कोई खेल नहीं है जब मन आए तब हो जाए, जहां दो लोगों के बीच में एहसास न हो उसको हम प्यार नहीं कह सकते। किसी के प्रति लगाव, सेंसेशन, जरुरत , इन सभी को प्यार का नाम नहीं दिया जा सकता। ये प्यार नहीं बस एक दूसरे की जरुरत है।
प्यार कोई कैमिकल लोचा नहीं है। प्यार बस बिना किसी जरुरत के होता है, जहां किसी भी प्रकार की कोई जरुरत नहीं होती। वैसे तो प्यार में डूबे प्रेमियों के लिए हर दिन खास होता है। लेकिन अपने प्यार को लफ्जों में बयां करने के लिए कुछ ऐसे दिन भी है, जब प्रेमी जोड़े एक दूसरे को खुलकर अपने दिल की बात बताते है।
बदलते वक़्त में प्यार की परिभाषा भी बदल गई है। इसे सेलिब्रेट करने के तरीके से लेकर बयां करने तक। लफ़्ज़ों के एहसास को फूल, कागज, कार्ड्स में तब्दील कर दिया गया है। फरवरी का महीना प्यार का महीना है, और इसके शुरआत से ही प्यार की दीवानगी देखने को मिल जाएंगी। 7 तारीख से 14 तारीख तक हम अपने दिल की बात अपने पार्टनर को बड़ी खूबसूरती से बता सकते है। तो आइए आपको बताते है कब और कैसे करें अपने प्यार की शुरआत।
Valentine’s Week List 2020: 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरु, जानिए किस दिन है कौन सा डे और इसका महत्व
रोज डे (7 फरवरी)
फूलों का हमारी जिन्दगी में एक विशेष महत्त्व होता है। और जहां बात प्यार की हो तो, अपनी बात कहने का इससे अच्छा तरीका और कोई नहीं हो सकता है। रोज डे इस बार गुरुवार को है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को लाल फूल देकर अपने दिल की बात कहते है। वहीं दोस्त इस दिन पीले फूल के साथ अपनी दोस्ती की शरुआत करते है।
परपोज डे (8 फरवरी)
रोज डे के अगले ही दिन परपोज डे मनाया जाता है। दिल के शब्दों को लफ्जों में साफ़ तौर से बयां करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। बिना की डर, बिना हिचकिचाहट के अपने दिल की बात अपने पार्टनर को बताना। जैसा की नाम से ही साफ़ तौर से जाहिर है। इस दिन कपल्स एक दूसरे को परपोज करते है। इस बार परपोज डे शुक्रवार को मनाया जा रहा है।
चॉकलेट डे (9 फरवरी)
किसी को मानने के लिए चॉकलेट से अच्छा कोई दूसरा रास्ता हो ही नहीं सकता। जी हां, चॉकलेट डे एक ऐसा दिन है जो दो दिलों की दूरियों को मिठास में बदल देता है। पहले रोज देकर और फिर परपोज करने के बाद वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते है।
टेडी डे (10 फरवरी)
चॉकलेट डे के बाद बारी आती है टेडी डे की। खासतौर पर लड़कियों को टेडी बहुत पसंद आते है। लव बर्ड्स भी इस दिन एक दूसरें को टेडी और विशेष अन्य तरीके के गिफ्ट्स देते है। बाजार में भी खासतौर के टेडी इस दिन के लिए उपलब्ध है। तो ऐसे में देर किस बात की अपनी पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी आने वाले इस रविवार को आप भी गिफ्ट कर दीजिए।
प्रॉमिस डे (11 फरवरी)
इस बार प्रॉमिस डे सोमवार को मनाया जा रहा है। प्यार हो और वादा न हो ऐसे कैसे हो सकता है। जनाब, किसी के साथ ताउम्र साथ निभाने का वादा प्यार की डोर को और मजबूत करता है। दो प्यार करने वाले लोग इस दिन एक दूसरे के साथ रहने का प्रॉमिस करते है। तो इस प्रॉमिस डे पर आप भी अपनी पार्टनर से ऐसा ही कोई वादा कर लीजिए।
हग डे (12 फरवरी)
आमतौर पर इस दिन को सभी प्रेमी जोड़े बड़ी खुशी के साथ सेलिब्रेट करते है। हग डे मंगलवार को मनाया जाएगा। हग डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाते है। हालांकि ये दिन केवल प्रेमी जोड़े ही नहीं बल्कि दोस्त ,परिवार वाले भी इस दिन को सेलिब्रेट करते है।
किस डे (13 फरवरी)
ये वेलेन्टाइन वीक का सबसे खास दिन होता है। जब आप अपने पार्टनर को किस करके उनके लिए केयर दिखाते हो। इस बार किस डे बुधवार को है। किस डे केवल प्रेमी जोड़ों के लिए ही नहीं है। इस दिन को आप अपने भाई-बहन और माता-पिता के साथ उनको फोर हेड पर किस कर के भी मना सकते है।
वैलेंटाइन डे (14 फरवरी)
ये वैलेंटाइन वीक का सबसे खास और आखिरी दिन है। जो इस बार गुरुवार को है। प्रेमी जोड़ों इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है। दो दिलों को जोड़ने के लिए इससे अच्छा कोई और दिन नहीं हो सकता है। इस दिन कपल्स डेट पर जाते है, साथ घूमते है, दिनभर साथ में समय बिताते है।
Happy Rose Day 2020: रोज डे पर ऐसे रखें अपने दिल की बात कि प्रेमी हो जाए इंप्रेस