अगर आप भी इस नवरात्री मां वैष्णो देवी के दर्शन का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। जी हां, अब आप माता के दर्शन 12 घंटे के बजाय 8 घंटे में पूरा कर सकेंगे। देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) 3 अक्टूबर यानि आज से नई दिल्ली से कटरा स्टेशन के बीच चलने को पूरी तरह से तैयार है। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (गुरुवार) दिल्ली से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर माता वैष्णो देवी के लिए रवाना करेंगे। हालांकि आम यात्रियों के लिए यह सुविधा आने वाली पांच अक्टूबर से शुरू की जाएंगी।
दिल्ली से कटरा के लिए रवाना होने का समय
वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। कटरा से वापसी में यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचा देगी। मंगलवार को छोड़ कर यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसमें यात्री दिल्ली से कटरा तक का सफर मात्र आठ घंटे में पूर कर सकेंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉप
वंदे भारत एक्सप्रेस को आज सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत अंबाला, लुधियाना, जम्मू-तवी होते हुए शाम 5 बजकर 50 मिनट पर कटरा पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की कटरा से वापसी दोपहर 3 बजे होगी, जो नई दिल्ली देर रात 11 बजे पहुंचेगी।
किराया क्या होगा?
वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कार (कोच) लगे हैं और इसमें बैठने के लिए 1128 सीट हैं। इसमें सामान्य चेयर कार के 14 डब्बे लगे हैं जिनमें 936 सीट हैं जबकि 2 एक्ज़िक्यूटिव चेयर कार में 104 सीट हैं। नई दिल्ली से कटरा तक चेयर कार का किराया करीब 1630 रुपये है। इसमें 1120 रुपये बेस फेयर, 40 रुपये रिवर्जेशन चार्ज, 45 रुपये सुपरफास्ट चार्ज और 61 रुपये GST है। जबकि कैटरिंग चार्ज के तौर पर 364 रुपये देने होंगे। जबकि एक्ज़िक्यूटिव चेयर कार का किराया करीब 3,015 रुपये है। इसमें 1120 रुपये बेस फेयर, 40 रुपये रिवर्जेशन चार्ज, 45 रुपये सुपरफास्ट चार्ज और 61 रुपये GST है। जबकि कैटरिंग चार्ज के तौर पर 364 रुपये देने होंगे।
सुविधाएं क्या होगी
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को एसी, टीवी, ऑटेमैटिक दरवाजे, हाइक्लास पैंट्री और वॉशरूम जैसी हाई क्लास सुविधाएं प्रोवाइड कराई जाएंगी। इसमें अधिक आरामदायक सीटें होने के साथ ही पैंट्री में अधिक जगह होगी।
ये भी पढ़ें: Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ते हुए गिरा युवक, रेलवे पुलिस ने इस तरह बचाई जान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल