केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके अनुसार 1 अक्टूबर, 2019 से सभी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Vehicle Registration) के फॉरमेट एक जैसे करने की बात कही गई थी। केंद्र सरकार की ओर से इससे संबंधित जानकारी सभी राज्य सरकारों को भिजवाई जा चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 अक्टूबर, 2019 से पूरे देश में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) को एक जैसा बनाया जाएगा। मंत्रालय ने राज्यों के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अलग-अलग होने के चलते इससे होने वाली परेशानियों की वजह से यह फैसला लिया है। अभी तक राज्य सरकारें अपने मुताबिक ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को जारी करती हैं।
खत्म होगी भ्रम की स्थिति
मंत्रालय का कहना है कि इससे इनकी वैधता को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है। देश में एक जैसा ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बनने के बाद इस स्थिति से निजात मिलेगी और व्यक्ति (लाइसेंस धारक) व वाहन स्वामी की सभी जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी।
साइज और कलर भी होगा एक
खबरों की मानें तो सभी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का साइज और कलर भी एक जैसा होगा। इन्हें पॉलीकार्बोनेट या फिर पीवीसी से बनाया जाएगा। इनमें एक चिप लगी होगी। धारक व वाहन स्वामी को तय मानकों के अनुसार जानकारी देनी होगी। बताते चलें कि कई उत्तराखंड, ओडिशा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना सहित कई राज्य इस दिशा में सुधार कर चुके हैं। इन राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी पीवीसी पैनल पर ही जारी की जा रही है। रंग को लेकर विभिन्नताएं जरूर हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस के प्रकोप से नहीं बच सके भगवान राम, काट दिया 1.41 लाख का चालान, लोग रह गए हैरान