शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने रामलला के दर्शन किए हैं। आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) की धर्म सभा यानी धर्म संसद होगा। अयोध्या में लाखों की संख्या में राम भक्त पहुंचे हैं। इस धर्म सभा में अन्य हिंदू संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (RSS), हिंदू युवा वाहिनी, शिवसेना (Shiv Sena) आदि के नेता शामिल होंगे। ये वे लोग हैं जो कि राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) से पहले कराना चाहते हैं। इस भीड़ को देखकर अयोध्या के मुस्लिम घबरा गए हैं। खबर यह भी है कि वहां के मुस्लिम अपने घर को छोड़ कर जा चुके हैं। इस मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या की सीमा को सील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। अयोध्या एक बार फिर छावनी में तब्दील हो गई है। शनिवार को वहां पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हम कुंभकर्ण को जगाने आए हैं। हम सबको मिलकर राम मंदिर का निर्माण करना है। इसके लिए हिंदू नेता पहुंचने लगे हैं। हिंदू नेताओं का कहना है कि यहां पर तीन लाख से अधिक भक्त आएंगे। उन सबकी मौजदूगी में राम मंदिर निर्माण पर फैसला लिया जाएगा।
प्रभु श्री रामजी के दर्शन के साथ हिंदुत्व के नए अध्ययन की शुरुआत करके शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख @AUThackeray जी के हसतोसे रामभक्तोंके मोजुदगीमे उत्साह के साथ अयोद्या में शिवसेना शाखा का उद्घाटन किया।
अयोध्या में जल्द ही सदस्य पंजीकरण की सुरवात होगी। pic.twitter.com/dvSeMAZh0I
— ShivSena – शिवसेना (@ShivSena) November 25, 2018
सरकार नहीं रहेगी पर मंदिर जरूर बनेगा
अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख ने कहा है, ‘अगर ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो ये सरकार नहीं रहेगी पर मंदिर जरूर बनेगा।’ उद्धव ठाकरे अपनी पूरी सेना के साथ अयोध्या पहुंचे और वहां जाने के बाद रामलला के दर्शन किए। इसके साथ ही राम मंदिर बनाने का बिगुल फूंक दिया। वहां पर उन्होंने सभा को संबोधित किया। वैसे तस्वीरों को देखने के बाद लग रहा है कि शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण के लिए पूरी तरह ठान लिया है। हालांकि अब देखना होगा कि आज के धर्म संसद में क्या फैसला लिया जाता है।
धर्म सभा के प्रमुख संत
जगत गुरु रामानंदचार्य
स्वामी हंसदेवचार्य
रामभद्रचार्य
रामेश्वर दास वैष्णव
राम जन्माभूमि न्यास से महंत नृत्य गोपाल दास
अगर ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो ये सरकार नहीं रहेगी पर मंदिर जरूर बनेगा
-पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे #UddhavThackeray pic.twitter.com/58b7UKpYAp
— ShivSena – शिवसेना (@ShivSena) November 25, 2018
राम मंदिर का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाये इसके लिए माता शरयु नदी के किनारे महाआरती संपन्न हो रही है। इसी दौरान पुरे महाराष्ट्र में हर जगह शिवसैनिकोने भी महाआरती का आरम्भ कर दिया है।#ThackerayinAyodhya #UddhavThackeray #RamMandir pic.twitter.com/1D5kUNgu8Q
— ShivSena – शिवसेना (@ShivSena) November 24, 2018
हर हिंदू की यही पुकार,
पहले मंदिर फिर सरकार। #ThackerayinAyodhya#UddhavThackeray pic.twitter.com/NIc2YWkmD0— ShivSena – शिवसेना (@ShivSena) November 24, 2018
यहां देखिए वीडियो