क्या कभी आपने सोचा है कि आपका स्कूल रियूनियन (School Reunion) कैसा होगा? एक उम्र के बाद अपने दोस्तों से मिलना और पूरा दिन उनके साथ बिताना। वो सब सोचिए, जो आप सोच सकते हैं। आप सभी से बात करिए। सब डांस करिए और हंसिए। बस इतना ही सोचते आपका दिल भर आएगा। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह विडियो एक स्कूल रियूनियन का है। जिसे मैंगलोर में रिकॉर्ड किया गया है। खास बात यह है कि इस वीडियो (Old Lady Dancing Viral Video) में सभी महिलाएं 70 साल की उम्र पार कर चुकी हैं। इस वीडियो को देखकर लगेगा की जो कुछ है, बस आज ही है। कल कुछ नहीं है।
इस वीडियो (Viral Video) को मनोज कुमार ने शेयर किया है, जोकि अब वायरल हो गया है। मनोज कुमार नांदी फाउंडेशन के सीईओ हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,’यह विडियो हाल ही में हुए मैंगलोर के एक स्कूल रियूनियन का है। यहां सबसे कम उम्र 70 साल थी। स्कूल के दिन मासूमियम के दिन होते थे और अक्सर स्कूल के दोस्त इसी मासूमियत के साथ मिलते हैं। अपने अंदर के बच्चे के साथ जुड़े रहना एक बहुत ही बड़ा चैलेंज होता है।’ इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बुजुर्ग महिलाएं खड़ी हैं, तो कुछ चेयर्स पर बैठी हुई बातें कर रही हैं।
यहां देखिए स्कूल रियूनियन का डांस वीडियो-
This video is of a recent School Re-Union in Mangalore. Their minimum age was 70years! School days were the days of innocence and often school buddies connect with that innocence. The challenge is to stay connected to the child within us. #ARAKUCoffeeReflections pic.twitter.com/foRM7GizVx
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) August 24, 2019
नीली साड़ी पहने बुर्जुग महिला ने किया कथक
महिलाओं (Old Women School Reunoin) के बैकग्राउंड में फेमस सॉन्ग या या माया या बज रहा है। तभी नीली साड़ी में एक बुजर्ग महिला खड़ी होती है और कथक करने लगती हैं। इसके बाद कई महिलाएं उनके साथ नाचने लगती हैं। इस दो मिनट के वीडियो में सभी महिलाएं नाच रही हैं। इसके बाद हिंदी सॉन्ग दिल देके देखो बजता है और फिर एक बार सभी महिलाएं जोश में आकर नाचने लगती हैं। इस वीडियो को 24 अगस्त को सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर शेयर किया गया, जिसे अब तक 15 हजार बार देखा गया और 162 बार रिट्वीट हुआ है।
यहां देखिए सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद क्या कह रहे हैं-
God bless with many more years of good health
— shaheedkhan (@shaheed14khan) August 24, 2019
Simply beautiful. Made me smile. We behave the same whenever we meet our classmates. With whom we are friends for the la6 46 yrs. Brings out the child in us
— Rina Ghose (@GhoseRina) August 26, 2019
At age 70 they are enjoying which means they r busy in good works which made their reunion successful.
— Santu Peter Rodrigues (@SantuPeter) August 24, 2019
This video is of a recent School Re-Union in Mangalore. Their minimum age was 70years! School days were the days of innocence and often school buddies connect with that innocence. The challenge is to stay connected to the child within us. #ARAKUCoffeeReflections pic.twitter.com/foRM7GizVx
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) August 24, 2019
That can only happen when husbands are either dead or they are not there at the scene. Then only Indian ladies are able to let their hair down
— Shobha N (@nairshobha) August 24, 2019
So true, just returned fresh from a school reunion in Goa. Camaraderie gets stronger if it’s from an all girls school…with even the most shy throwing inhibitions to the wind, discussing common issues from health to liberty.
— Kalyani Menon (@MenonKalyani) August 24, 2019
This video is of a recent School Re-Union in Mangalore. Their minimum age was 70years! School days were the days of innocence and often school buddies connect with that innocence. The challenge is to stay connected to the child within us. #ARAKUCoffeeReflections pic.twitter.com/foRM7GizVx
— Manoj Kumar (@manoj_naandi) August 24, 2019
Very nice to see a bunch of girls reliving memories as school buddies after more than half a century.
— Janardhanan S🇮🇳 (@MadCapProf) August 24, 2019