भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऐसे कई वाक्या हैं जो आपको हैरान कर देने के साथ-साथ आपके चेहरे पर एक मुस्कान छोड़ जाते हैं। जी हां पिछले कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आपने देखा होगा की मैनचेस्टर के एयरपोर्ट पर 30 साल की महिला नटनी वेन (Natalie Wynn) (महिला का नाम) ने एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सामान पर लगने वाले फाइन से बचने के लिए सात कपड़े और दो शॉर्ट्स पहने थे। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने महिला का वीडियो बना लिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया था।
मानों अब लगता है की इस वायरल महिला को हर किसी ने काफी गंभीर रूप से लिया है। जी हां डेली हैक के रूप में अपने जीवन में अप्लाई किया ये रूल अन्य लोगों को काफी प्रेरित कर रहा है। हाल ही में इसका ताजा उदाहरण फ्रांस के नीस हवाई अड्डे पर देखने को मिला। इजीजेट हवाई जहाज (EasyJet airplane) द्वारा उड़ान भरने वाले जॉन इरविन (John Irvine) और उनकी फैमिली ने चेक-इन में कुछ रुपये देने से बचने के लिए ऐसा ही एक नया कारनामा किया है।
आपको बता दें की जब जॉन और उनका परिवार फ्रांस के नीस हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका सामान भारी है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा फाइन देने के लिए उन्होंने एक के बाद एक 15 शर्ट्स को अपने बैग से निकला और एक के बाद एक पहनना शुरू किया।
फ्रांस से एडिनबर्ग के लिए उड़ान भर रहा जॉन और उनका परिवार का सामान वजन सीमा से आठ किलो अधिक था। जिसके बाद जॉन ने बैगेज वेट कम करने के लिए बैग से कपड़े पहनना शुरू किया। फ्रांस के एयरपोर्ट पर घटित हुई इस घटना का वीडियो जॉन के बेटे जोश इरविन ने ट्विटर पर पोस्ट किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया है।
जोश इरविन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा…
वह (जोश इरविन के पिता जॉन ) कपड़े की अतिरिक्त लेयर्स पहने हुए हैं और उन्होंने कहा कि वह “बिल्कुल खूनी रोस्टिंग” लग रहें हैं।
यहां देखिए आप भी जोश इरविन का ये पोस्ट
हालांकि अभी साफ तौर पर ये कहा नहीं जा सकता की जॉन और उनके परिवार को कितना अतिरिक्त सामान ले जाने की इजाजत दी गई, लेकिन अपनी इस समझदारी के चलते फ्रांसिसी इरविन परिवार करीब 6,000 रुपये के फाइन से बचने में सफल रही।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…
ये भी पढ़ें: सपना चौधरी के दीवाने हुए यूपी के लोग, वीडियो में हरियाणी छोरी के धांसू डांस