Viral Video: इस अंदाज में सांप पकड़ रहा है ये शख्स, आखिरी में किया ये काम, तो निकल पड़ी लोगों की हंसी

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स खेत में सांप निकालने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो में वह दो लड़कों से दूर रहने के लिए कहता है क्योंकि घासों के बीच छिपे सांप को पकड़र उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है।

सांप पकड़ते हुए एक शख्स। (फोटोः ट्वविटर)

सोशल मीडिया सांप (Snake Viral Video) पकड़ने के कई वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। आपने भी सांप पकड़ने वाले कई वीडियो देखेंगे होंगे। इन वीडियो को देखकर आपको हैरानी हुई होगी या फिर आप डर गए होंगे। सांप पकड़ने वाले वीडियो में उस सख्श को देखकर या तो आपने उसके जज्बे को सलाम किया होगा। लेकिन सांप पकड़ने वाले एक नए वीडियो को देखकर आप सांप पकड़ने वाले और इस वीडियो पर हंसी आएगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स खेत में सांप निकालने की कोशिश कर रहा है।

इस वीडियो में वह दो लड़कों से दूर रहने के लिए कहता है क्योंकि घासों के बीच छिपे सांप को पकड़र उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। थोड़ी देर में ही वह सांप की पूछ पकड़ लेता है। जब वह उसे धीरे-धीरे बाहर निकालता है, तो लोग हंस-हंस कर लोटपोट होने लगते हैं। दरअसल, यह कोई सांप नहीं था, बल्कि उसकी चमड़े की बेल्ट थी। जी हां, लेदर की बेल्ट जो आप लोग अपनी कमर में बांधते हैं। वीडियो के आखिरी में ये शख्स जिस अंदाज में इसे पहनता है, इसे देख सब हल्ला मचाते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में शोर भी सुनाई देती है।

यहां देखिए ये मजेदार वीडियो…

मिले 30 लाख से ज्यादा व्यूज

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पब्लिश (Viral Video On Social Media) हुआ, वैसे ही वायरल हो गया है। इसके ऑरिजनल वीडियो को ट्विटर पर 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कॉमेडियन सीन केंट ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आखिरी तक देखना।’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं और इस प्रैंक को काफी पसंद कर रहे हैं।

यहां देखिए सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।