सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है। कई बार इन वीडियो से किसी जरूरतमंद को मदद मिल जाती है, तो कुछ मामलों में इन वीडियो के जरिए ऐसे छिपे टैलेंट देखने मिल जाते हैं, जो गरीबी और अभाव की कमी में कहीं खो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो कुछ वक्त से काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रेलवे स्टेशन पर गाती नजर आ रही हैं और उसकी आवाज सुनकर लोग उसकी तुलना लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से कर रहे हैं।
ये वीडियो पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन का है। इसमें एक उम्रदराज महिला (Woman Viral Singing Video West Bengal) नजर आ रही है, जो बेंच पर बैठी है और 1972 में आई फिल्म शोर से लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाती नजर आ रही हैं। महिला की सुरीली आवाज सुनकर आप भी एक पल के लिए उनके गाने में खो जाएंगे। अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
देखिए ये वायरल वीडियो…
वीडियो पोस्ट होने के कुछ घंटों बाद ही वायरल हो गया। ये वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था। इसे अब तक 45 हजार से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं और इस पर 4 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। हर कोई इस महिला की आवाज की तारीफ कर रहा है। कई यूजर्स ने महिला को सही प्लेटफॉर्म देने की बात भी कही है।
गौरतलब हो कि फिल्म शोर (Shor Movie Song) का ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था और आज भी ये काफी पसंद किया जाता है। इस फिल्म में मनोज कुमार, नंदा और मास्टर सत्याजीत राय जैसे मुख्य कलाकार नजर आए थे। इस गाने को स्वर्गीय लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (Laxmikant Pyarelal) ने म्यूजिक दिया था।