कुत्ते बोल नहीं सकते लेकिन ऐसा माना जाता है कि वो इंसान की तुलना में ज्यादा भावनात्मक होते हैं। चाहे मालिक के लिए अपना प्यार हो या कोई परेशानी की घड़ी ये ऐसा जानवर है जो अपने हाव-भाव से हर कुछ बयां कर देता है। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल(Viral Video) हो रहा है जिसमें एक कुत्ता चोट लगने पर अपना दर्द जाहिर करते नजर आ रहा है और इलाज के लिए खुद ही फार्मेसी चला गया।
ये वीडियो इस्तांबुल का है जहां एक कुत्ता (Istanbul Injured Dog Video)पंजे में चोट लगने के बाद वहां के एक फार्मेसी में जाता नजर आ रहा है। वो वहां पहुंचकर काफी असहाय तरीके से लोगों को देखते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद वहां बॉनू सेनजिज़ नाम की औरत आती है और वो कुत्ते के पंजे से निकल रहे खून को देखती है। इस दौरान वो कुत्ता अपना पंजा बानू के हाथों पर रख देता है। बानू उसे साफ करके उसकी मरहम-पट्टी करती है। इसके बाद वो कुत्ते को खाना-पीना भी देती है।
देखिए ये दिल छू लेने वाला वीडियो…
Senin o kimden yardım isteyeceğini bilen aklına,güzelliğine,usluluğuna kurban olurum.patisi kanamış,eczaneye girip patisini uzattı,yarasını gösterdi bana. pic.twitter.com/MUYE9yFM6j
— Badores (@badores) June 20, 2019
इस बार में बानू ने बात करते हुए बताया, ‘जब मैनें उसकी मरहम-पट्टी कर दी, तो वो ऐसे लेट गया जैसे मुझे वो शुक्रिया कर रह हो।’ बानू एक फार्मेसी चलाती है जहां वो वैसे गलियों में भटकने वाले कुत्तों की देखरेख करती हैं जिन्हें कोई अडॉप्ट नहीं करता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर ट्वीट की बाढ़ आ गई है और लोग इस खूबसूरत वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।