भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने फोर्ब्स 2019 (Forbes 2019 Highest Paid Athlete) की लिस्ट में जगह बनाई है। फोर्ब्स ने विश्व के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई है, जिसमें विराट कोहली फिर से शामिल हुए हैं। यह लिस्ट 11 जून को जारी हुई है। इस लिस्ट में विराट कोहली अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली इस लिस्ट में 100वें नंबर पर हैं। विश्व के सबसे पॉपुलर फुटबॉलर लियोनेल मेसी कमाई के मामले पर सबसे टॉप पर यानी नंबर एक पॉजिशनपर हैं। लिस्ट में बताया गया है कि विराट ने विज्ञापनों और एंडोर्समेंट के जरिए 21 मिलियन डॉलर जबकि जीती गई राशि और सेलरी मिलाकर 4 मिलियन डॉलर कमाएं। उन्होंने कुल 25 मिलियन डॉलर की कमाई की है।
पिछले साल 83वें नंबर पर थे विराट
विराट कोहली (Virat kohli) पिछले साल 83वें नंबर पर थे। हालांकि इस बार उन्होंने 1 मिलियन डॉलर अधिक कमाया है, इसके वाबजूद 100वें नंबर पर गिर गए। विराट कोहली ने अपने आउटस्टैडिंद परफॉर्मेंस के लिए खुद को और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को क्रेडिट दिया है। विराट कई बड़े स्पोर्ट ब्रांड और विज्ञापन देनी वाली बड़ी कंपनियों से जुड़े हुए हैं। वह विश्व के सबसे पॉपुलर क्रिकेटर में से एक हैं।
टॉप 100 में ये भी शामिल
टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप-100 में शामिल अकेली महिला हैं। बीते साल उनकी कमाई 2.9 करोड़ डॉलर रही। टेनिस खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर ने 9.34 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान हैं। सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में 25 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। इनकी कुल कमाई करीब 4 अरब डॉलर रही, जो कि पिछली बार से 5 प्रतिशत ज्यादा है। लिस्ट में पहली बार तीन फुटबॉलर टॉप-3 में हैं।
यहां देखिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी…