भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया। वैसे तो हजारों की संख्या में भारतीय अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार का मुकाबला भारत और 87 साल की क्रिकेट की डाई हार्ड फैन चारुलता पटेल (Charulata Patel) के नाम रहा।
मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान जब अचानक कैमरों की नजर एक बुजुर्ग महिला पर पड़ीं, तो पूरा स्टेडियम हूटिंग करने लगा। बुजुर्ग महिला युवाओं के साथ मिलकर बाजा बजा रही थीं और टीम इंडिया को अपने अंदाज में चीयर कर रही थीं। देखते ही देखते वह महिला इंटरनेट सेंसेशन बन गईं और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
विराट कोहली-रोहित शर्मा ने की चारुलता पटेल से मुलाकात
बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी चारुलता पटेल से मिले बिना नहीं रह पाए। चारुलता ने विराट और रोहित को चूम कर जीत का आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं, विराट कोहली ने चारुलता से मुलाकात के दौरान की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं।
विराट कोहली ने शेयर की यह तस्वीरें…
कौन हैं 87 साल की चारुलता पटेल?
चारुलता पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके माता-पिता भारत से हैं, लेकिन उनका जन्म तंजानिया में हुआ था। उनके सारे बच्चे काउंटी क्रिकेट खेले हैं इसलिए वह क्रिकेट बेहद पसंद करती हैं। उन्हें भारत से बहुत ज्यादा लगाव है। वह जब नौकरी करती थीं तो टीवी पर क्रिकेट मैच देखा करती थीं। रिटायर होने के बाद वह अक्सर स्टेडियम आकर मैच देखना पसंद करती हैं। चारुलता पटेल ने एक दिलचस्प वाक्या बताते हुए कहा कि साल 1983 में जब भारत वर्ल्ड कप जीता था तो वह इंग्लैंड में ही थीं और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी भारत विश्व विजेता बनेगा।
चारुलता पटेल से मिलने पहुंचे विराट कोहली और रोहित शर्मा, देखिए वीडियो…