व्हाट्सएप स्टेटस को अब आप शेयर कर सकते हैं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर, जानिए किन यूजर्स को मिल रहा है ये फीचर

व्हाट्सएप स्टेट्स (Whats App Status) को अब आप जल्द ही फेसबुक (Facebook Post) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सअप ने अपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है।

व्हाट्सअप स्टेटस को आप अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं (फोटो: फेसबुक)

व्हाट्सएप स्टेट्स (Whats App Status) पर आप फोटो से लेकर वीडियो अपनी पसंद के हिसाब से कई चीजें शेयर करते हैं। वहीं, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी आफ स्टोरी में जाकर करते हैं। पर अब आपको व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक या इंस्टाग्राम स्टोरी को अलग-अलग पोस्ट करने की झंझट से छुटकारा मिल सकता है। आने वाले वक्त में आप अपना ये व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक (Whats App Status On Facebook)  समेत दूसरे एप पर भी शेयर कर सकते हैं। जी हां, फेसबुक अपने इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है।

इस नए फीचर के आने से अब यूजर अपनी स्टेटस स्टोरी सीधे तौर पर फेसबुक (Facebook Post) से लेकर इंस्टाग्राम (Instagram) समेत जीमेल और गूगल फोटो पर भी शेयर कर सकते हैं। उन्हें यहां इस शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। वर्ज वेबसाइट की खबर के मुताबिक, व्हाट्सअप ने अपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है। ये फीचर प्रयोग के तौर पर उन सभी यूजर्स को दिया गया है, जिन्होंने बीटा प्रोग्राम के लिए साइन-अप किया हुआ है। इसमें उसी स्टोरी को किसी और एप पर शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा।

फिलहाल इस फीचर पर और काम  चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इसके लिए एंड्रॉयड और आइओएस पर उसी डाटा शेयरिंग एपीआई का प्रोयग किया जाएगा जिसका अभी किसी डिवाइस पर दूसरे एप के बीच डाटा शेयरिंग में इस्तेमाल होता है। व्हाट्सअप स्टेटस को सीधे तौर पर दूसरे किसी एप पर शेयर करने का कोई विकल्प नहीं है। इस खास फीचर से सभी तरह के यूजर्स कब रूबरू होंगे इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है पर यकीनन ये सभी के लिए बड़ी खुशखबरी की बात होगी।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।