ट्विटर पर ट्रेंड हुआ जेसीबी की खुदाई, लेकिन क्यों? जानिए इसकी वजह और देखिए ये वीडियो

सोशल मीडिया पर इस समय 'जेसीबी की खुदाई' (JCB Ki Khudayi) खूब ट्रेंड कर रहा है। इसको लेकर तमाम मीम भी वायरल हो रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विटर पर #JCBKiKhudai क्यों ट्रेंड हो रहा है। देखिए यह वीडियो।

'जेसीबी की खुदाई' ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। (फोटो- ट्विटर)

सोमवार का दिन था और अचानक सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ नया ट्रेंड करने लगा। ‘जेसीबी की खुदाई’ (JCB Ki Khudayi) अगर आपको आपके मोबाइल, लैपटॉप की स्क्रीन पर ट्रेंड करता दिखे तो आप क्या करेंगे। आपके हैरान होने की वजह लाजमी होगी। भला ऐसा क्या हो गया कि भारत में जेसीबी की खुदाई पर लोग बातें कर रहे थे, उनपर मीम बना रहे थे, इस हैशटैग के साथ वीडियो शेयर कर रहे थे। अब #JCBKiKhudai की असली वजह वाला वीडियो सामने आया है।

वैसे तो ‘जेसीबी की खुदाई’ (JCB Ki Khudayi Meme) से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन अधिकतर लोगों का मानना है कि असल में इन साहब की वजह से #JCBKiKhudai ट्रेंड कर रहा है। दरअसल इस दूल्हे ने अपनी बारात घोड़े या गाड़ी से निकालने के बजाय जेसीबी पर निकालना तय किया। फिर क्या था जेसीबी मशीन को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया और उसपर आगे सवार होकर दूल्हा निकल पड़ा अपनी दुल्हनिया संग सात फेरे लेने।

देखिए यह वीडियो…

बताते चलें कि दो दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में सनी एक जेसीबी मशीन पर खड़ी हुई नजर आ रही थीं। कुछ लोगों का मानना है कि सनी लियोनी की इस तस्वीर के बाद ही सोशल मीडिया पर ‘जेसीबी की खुदाई’ (JCB Ki Khudayi Video and Photos) ट्रेंड करने लगा। इस समय वर्चुअल वर्ल्ड में ‘जेसीबी की खुदाई’ हैशटैग के साथ कई मीम खूब वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं, जेसीबी मशीन पर बने मीम्स को देखकर कंपनी भी काफी खुश है। जेसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसको लेकर कई ट्वीट किए गए हैं।

देखिए सनी लियोनी की तस्वीर व जेसीबी कंपनी के ट्वीट्स…

चाइनीज ब्लॉगर को महंगा पड़ा जिंदा ऑक्टोपस खाना, वीडियो वायरल

देखिए बाइक पर सैर करती गाय का वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।