देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में लॉकडाउन (Lockdown) की मियाद एक बार फिर बढ़ सकती है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक दावा किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि 15 जून से देश भर में दोबारा लॉकडाउन लग जाएगा। अब इस वायरल मैसेज की सच्चाई क्या है ये हम आपको बताने जा रहे हैं।
वायरल मैसेज की सच्चाई
बता दें कि सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर किया जा रहा दावा सरासर गलत है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्टचेक इकाई ने इस मैसेज को फर्जी बताया है। पीआईबी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।
पीआईबी की ओर से पोस्ट जारी किया गया
पीआईबी ने कहा, ”सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। यह फेक है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें”
दावा: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।#PIBFactcheck– यह #Fake है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें। pic.twitter.com/DqmrDrcvSz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 10, 2020
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देने के लिए प्लान अनलॉक इंडिया लागू किया। इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। कई लोग इस भयंकर महामारी की चपेट में आ गए हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 86 हजार 579 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8102 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 41 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: