Lockdown: लॉकडाउन की वजह से देश में लोग अपने घरों में कैद हैं। लॉकडाउन में जो इंसान जहा है उसे वही रहने की अपील की गई हैं। अब रेल मंत्रालय (Railway Ministry) और भारत सरकार (Central Government) के वरिष्ठ अधिकारियों की बुधवार यानी 29 अप्रैल को महत्वपूर्ण बैठक होने वाला है। इस बैठक में देश में ट्रेनें फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन (Lockdown) के बाद की स्थिति को देखते हुए यह मीटिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही।
बता दें कि भारतीय रेल ने 22 मार्च से ही अपनी सारी पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी थी। साथ ही जो भी टिकट पहले से बुक थे उसे भी रद्द गया था। फिलहाल ट्रेनों को 3 मई यानी लॉकडाउन के अंतिम दिन तक रद्द रखा गया है। बुधवार को होने वाली है अहम बैठक-मौजूदा समय में भारत में हर रोज 1500 के करीब कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां ऐसे मरीजों की संख्या भी 30 हजार के करीब पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक 3 मई के बाद भी ट्रेन फिर से शुरू होने की संभावना कम नजर आरही हैं।
यह भी पढ़े: Kapil Sharma लॉकडाउन खुलने के बाद इस लेडी से मिलना चाहते हैं, Lock Down ही सबसे पहले जाएंगे पंजाब
ऐसे में कई राज्यों ने प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए ट्रेन स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांग की है। दूसरी तरफ रेलवे के पास ऐसी भी सलाह आई है कि शुरू में जब भी ट्रेनों को चलाया जाए तो इसमें AC कोच न हो ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। साथ ही, जो भी ट्रेनें चलाई जाएं वो रेड जोन में न हो। इसके अलावा ट्रेनों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच चलाया जाए और दोनों ही जगहों पर मुसाफिरों की पूरी स्क्रीनिंग हो। इससे बीच के स्टेशन पर मॉनिटरिंग का मुश्किल काम नहीं करना होगा।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: