अब कुछ लोग आईआरसीटीसी से नहीं बुक करा पाएंगे रेलवे टिकट, सामने आई ये बड़ी वजह

अब वीडोंज एक्सपी और वीडोंज सर्वर 2003 पर रेलवे की वेबसाइट काम नहीं कर पाएगी। ऐसे में आप इस परेशानी का हाल चाहते है तो उसके आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करना पड़ेगा।

आईआरसीटीसी में टिकट नहीं होगी बुक

इस वक्त विंडो एक्सपी ऑपरेटिग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। अब इस विंडोज एक्सपी के जरिए यूजर्स भारतीय रेलवे की आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट आईआरसीटीसी से अपनी टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। जीं हां, ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने अपनी वेबसाइट को TLS 1.1 और TLS 1.2 वर्जन में बदल दिया है, जिसका सर्पोट माइक्रोसॉफ्ट के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम यानी विंडोज एक्सपी नहीं कर पाते हैं।

अब वीडोंज एक्सपी और वीडोंज सर्वर 2003 पर ये वेबसाइट काम नहीं कर पाएगी। ऐसे में आप इस परेशानी का हाल चाहते है तो उसके आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करना पड़ेगा। आज कल के समय में ज्यादातर लोग रेलवे की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं लोगों के लिए रेलवे ने अपनी वेबसाइट अपग्रेड करके उसे ज्यादा यूजर फ्रेंडली बना दिया था। ऐसे में लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल अधिक करने लगे।

अपनी टिकट बुक कराने के लिए लोग अपनी टिकट का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं। ऑनलाइन लेन देन के लिए यूजर डेबिट कार्ड, नेट कार्ड आदि का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे की बेवसाइट को अधिक सुरक्षित माइग्रेट करके बनाया गया है। ताकि लोगों के जानकारी सुरक्षित रहेगी।

इतना ही नहीं, आईआरसीटीसी ने हाल में एयर पैसेंजर्स के लिए 50 लाख रुपए तक का फ्री- टू-कॉस्ट ट्रेवल इंश्योंरेंस को शुरु किया था। इंश्योरेंस का लाभ हर क्लास के पैसेजर्स कर सकते हैं।  इतना ही नहीं यदि आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने जा रहे हैं या फिर घरेलू यात्रा तब भी आपको इसका फायदा जरुर मिलेगा। साथ ही एक्सिडेंटल डेथ और परमानेंट डिसेबिलिटी होने पर भी पैसेंजर्स को इस इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा। वैसे देखा जाए तो वक्त के मुताबिक आईआरसीटीसी  ने यात्रियों के लिए कई सुविधा उपलब्ध करा दी है।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुडी खबरें…

मुकेश कुमार गजेंद्र :प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का समान अनुभव। सियासत, सिनेमा और समाज के बीच कुछ नया गुनने, बुनने और गढ़ने की कोशिश जारी। फिलहाल हिन्दी रश डॉट कॉम में बतौर संपादक कार्यरत।