फ्लाइट में महिला को हुई घुटन, तो बीच आसमान में ही खोल दिया इमरजेंसी गेट, देखिए हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो

चीन के वुहान से लेन्जहोउ शहर के लिए जा रही जियामेन एयरलाइंस (Xiamen Airlines) में बैठी एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने 'ताजी हवा' लेने के लिए विमान का आपातकालीन द्वार खोल दिया।

महिला ने की अजीबोगरीब हरकत (फोटो-फेसबुक)

चीन के वुहान से लेन्जहोउ शहर के लिए जा रही जियामेन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर MF8215 जब उड़ान भरा होगा तो उस समय क्रू मेंबर ने कभी सपने में भी ऐसा सोचा नहीं होगा कि उसके सामने ऐसी अजीबोगरीब स्थिति आकर खड़ी हो जाएगी। इस फ्लाइट में सफर कर रही एक महिला ने पागलपने की सारी हदें पार कर दी। जी हां, अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप भी ऐसा कहने पर मजबूर हो जाएंगे। चीन के वुहान शहर के तियान्हे एयरपोर्ट के रनवे पर खड़े एक विमान में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब अंदर बैठी 50 साल की एक महिला ने अचानक विमान का इमरजेंसी एग्जिट गेट खोल दिया।

महिला का कहना है कि उसका दम घुट रहा था, इसलिए उसने ऐसा किया। वह विमान से उतरने का इंतजार कर रही थी लेकिन दम इस दौरान महिला के पास बैठे एक यात्री ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और दरवाजा खोल दिया। घुटने की शिकायत होने पर उसने ताजी हवा पाने के लिए उसने खिड़की के एक हैंडल को खींच दिया। इस दौरान महिला के पास बैठे एक यात्री ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और दरवाजा खोल दिया।

सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए…

वैसे आपको बता दें उस वक्त विमान ने उड़ान नहीं भरी थी। इसलिए किसी को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को देखने के बाद पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस घटना के करीब एक घंटे बाद विमान ने उड़ान भरी। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एयरलाइंस ने महिला के खिलाफ क्या कार्रवाई की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस हरकत के लिए उस पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: लड़की का यौन शोषण कर जबरन कबूल करवाया इस्लाम, केरल में एक बार फिर सामने आया ‘लव जिहाद’ का जिन्न

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।