सोशल मीडिया ऐप ‘टिक टॉक’ (TikTok Video) एक ग्लोबल वीडियो कम्युनिटी ऐप है। इस ऐप पर लिप्स सिंक्रनाइज कर हर तरह के वीडियो बनाए जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस ऐप की दीवानगी का आलम यह है कि इस ऐप के जरिए देश में हर रोज लाखों वीडियो बनाए जाते हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। इस ऐप पर कीटू गोस्वामी (Kitu Goswami TikTok Video) नाम की एक महिला का भी अकाउंट है। इस समय महिला के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।
अगर आप ‘टिक टॉक’ ऐप (TikTok Viral Video) पर कीटू गोस्वामी नाम से सर्च करेंगे, तो महिला के सभी वीडियो आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे। 2017 में आया सुपरहिट गाना ‘चीप थ्रिल’ तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब कीटू गोस्वामी (Kitu Goswami TikTok Video) ने इसपर एक वीडियो बनाया है, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स महिला के एक्सप्रेशंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
कीटू गोस्वामी ने गाया ‘चीप थ्रिल’
कीटू गोस्वामी ने अपने कई वीडियोज़ में कमाल का लिप्स सिंक्रनाइजेशन किया है। ‘टिक टॉक’ ऐप (TikTok Trending Video) पर कीटू के करीब 9 हजार फैन हैं। कीटू गोस्वामी ने हिंदी और अंग्रेजी ही नहीं बल्कि कई भाषाओं के गानों पर लिप्स सिंक्रनाइज कर वीडियो बनाए हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। यानी कुल मिलाकर यह महिला इस समय सोशल मीडिया की स्टार है।
बताते चलें कि हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने ‘टिक टॉक’ ऐप पर बैन लगा दिया था। ऐप पर पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। ‘टिक टॉक’ की ओर से बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हालांकि कुछ दिनों बाद तय नियम-शर्तों के साथ मद्रास हाईकोर्ट ने ऐप पर से बैन हटा लिया था। कंपनी ने अश्लीलता से जुड़े 60 लाख वीडियो को भी ऐप से हटाया था।
देखिए कीटू गोस्वामी के वीडियो…
सीआरपीएफ जवान के इस वीडियो को देख इंसानियत का इल्म होता है
देखिए रिवरबैंक जू का वायरल वीडियो…